27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्थडे की पहली मुलाकात, आखिरी साबित हुई, ढाबे के बाहर दौड़ पड़ी चीखें

Hapur News: बर्थडे पर पहली बार मिले अजीतपाल और आकांक्षा ढाबे पर जश्न मना रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने दोनों को कुचल दिया. अजीतपाल की मौत हो गई और आकांक्षा सदमे में है. आरोपी पहचाने जा चुके हैं, पर FIR दर्ज नहीं हुई. जन्मदिन मातम में बदल गया.

Hapur News: हापुड़ के NH-09 पर स्थित ‘राजा जी ढाबा’ पर सोमवार की रात रौनक अपने चरम पर थी. रंग-बिरंगी लाइटों, हंसी-मजाक और ढाबे की मशहूर दाल तड़का की खुशबू के बीच बुलंदशहर के फरादपुर गांव के अजीतपाल ने अपनी प्रेमिका आकांक्षा के जन्मदिन को खास बनाने की हर मुमकिन कोशिश की. यह उनकी पहली मुलाकात थी. केक काटने से लेकर साथ बैठकर भविष्य के सपने देखने तक, हर लम्हा किसी फिल्मी सीन की तरह लग रहा था.

मौत की रफ्तार: कार ने रौंदा, सब कुछ पलभर में खत्म

रात करीब 10:15 बजे एक तेज़ रफ्तार स्विफ्ट कार ने ढाबे की सीढ़ियों पर चढ़कर दोनों को रौंद दिया. चीखों और अफरा-तफरी में ढाबे की सारी खुशियां मातम में बदल गईं. अजीतपाल खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ा था, और आकांक्षा चीख-चीखकर होश गंवाने को थी. वह पल इतना खौफनाक था कि ढाबे के हर कोने में सन्नाटा पसर गया.

प्रत्यक्षदर्शियों की आंखों में डर, कानों में गूंज रहीं चीखें

घटना के समय ढाबे पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार बेहद तेज थी और पलभर में वह सीधे सीढ़ियों पर चढ़ गई. टकराने की ज़ोरदार आवाज़ के बाद सब कुछ बिखर गया. आकांक्षा अपने प्रेमी के बिल्कुल पास खड़ी थी और उसकी चीखें अभी तक लोगों के ज़हन में गूंज रही हैं.

जन्मदिन की रात ही टूटा परिवार का इकलौता सहारा

अजीतपाल तीन बहनों का इकलौता भाई था. उसके पिता उमराव सिंह ने बताया कि दो बेटियों की शादी हो चुकी है और एक बेटी सोनम अविवाहित है. इकलौते बेटे की असमय मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है. पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया.

परिजनों की बेरुखी: बुलाने पर भी रातभर नहीं पहुंचे

ढाबा मालिक और पुलिस ने तुरंत आकांक्षा के परिजनों को सूचना दी, लेकिन रातभर कोई नहीं आया. मंगलवार दोपहर बाद वे थाने पहुंचे और आकांक्षा को अपने साथ घर ले गए. इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि लड़की के साथ इस हालत में भी परिजनों की संवेदनहीनता क्यों रही?

नामजद आरोपियों पर नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट

परिजनों ने थाने में बताया कि उनकी अपनी जांच में यह सामने आया कि कार में बुलंदशहर के हसनपुर क्षेत्र के गांव गंगेरूआ नैथला का अकरम, उसका बेटा फेज उर्फ कैफ और उसका दोस्त जिशान मौजूद थे. आरोप है कि इन्हीं तीनों ने जानबूझकर अजीतपाल को रौंदा. परिजन देर रात तक रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने के बाहर डटे रहे, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel