Hardoi News: लोनार क्षेत्र के ग्राम मुगलापुर में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. गांव में अकेले रह रहे 55 वर्षीय किसान राजकुमार सिंह उर्फ छोटे भैया की किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. बुधवार सुबह उनका शव घर के दरवाजे पर खून से लथपथ पड़ा मिला. जैसे ही ग्रामीणों ने शव देखा, पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
फारेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह और सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की. फारेंसिक टीम ने मौके से नमूने लेकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन हत्या के कारणों पर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है.
भाई नोएडा में रहता है, मृतक अकेला करता था खेती
मृतक राजकुमार सिंह अविवाहित थे और गांव में रहकर खेती की देखभाल करते थे. उनका छोटा भाई कृष्ण कुमार सिंह नोएडा में अपने परिवार के साथ रहते हैं. सूचना मिलते ही वे भी परिवार सहित गांव पहुंच गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गले पर धारदार हथियार के निशान, हत्या का कारण बना रहस्य
सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मृतक का शव घर के बाहर मिला है और गले पर धारदार हथियार से वार के स्पष्ट निशान हैं. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है, लेकिन फिलहाल हत्यारों और हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.