Heat Wave Alert: लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को बुंदेलखंड और दक्षिणी यूपी के कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, राज्य के पूर्वी भाग में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. राज्य में लू के आसार को देखते हुए योगी सरकार ने कई जिलों में अगले कुछ दिनों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसके लिए सरकार ने राहत विभाग और स्वास्थ्य विभाग को जरूरी हीट स्ट्रोक से बचाव संबंधी सुझाव दिए हैं.
19 जिलों में सूरज की तपिश
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार 18 मई को बुंदेलखंड और दक्षिणी हिस्से में गर्मी का भीषण प्रकोप देखने को मिलने की संभावना है. इस संबंध में 19 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, मौसम विभाग की तरफ से पूर्वी और तराई वाले इलाकों के 14 जिलों में बिजली कड़कने के साथ बारिश की संभावना जताई है. इन इलाकों में 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें- तेज गर्मी और लू से बचाव के लिए योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, प्रदेशवासियों को किया अलर्ट
इन जिलों में सूरज उगलेगा आग
मौसम विभाग के अनुसार, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, महोबा, झांसी और आसपास के इलाकों में लू के आसार हैं. इन जिलों के रहवासियों को सूरज की तपिश झेलनी पड़ सकती है.
2 DAY'S WEATHER FORECAST AND WARNINGS OF UTTAR PRADESH DATED 17.05.2025 pic.twitter.com/mb6HGeAtmU
— मौसम केंद्र, लखनऊ – IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) May 17, 2025
बिजली कड़कने के साथ बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग की मानें तो संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, गोंडा, बलरामपुर और उसके आसपास के इलाकों में बिजली कड़कने के साथ बारिश की संभावना है.
इन जिलों में लू का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, हाथरस, आगरा, झांसी और ललितपुर के इलाकों में भयंकर गर्मी के आसार हैं.