Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश में उमस भरी गर्मी और बादलों की आवाजाही बनी हुई थी, लेकिन 29 मई से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. अगले तीन दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. कई जिलों में आज सुबह से ही आसमान में काले बादल छा गए हैं. मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी आशंका है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज से लेकर एक जून तक प्रदेश भर में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. विशेष रूप से शुक्रवार से बारिश की रफ्तार और तेज हो सकती है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. हालांकि, एक जून के बाद बारिश में थोड़ी कमी आ सकती है, लेकिन 3 जून तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.
इसे भी पढ़ें: भारतीय सेना के काफिले पर पत्थर से हमला, देखें वीडियो, जानें क्या है सच्चाई?
राज्य के 61 जिलों में आज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर जैसे जिले शामिल हैं, जहां एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया और कुशीनगर जैसे जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान है.
इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेंगी और लोगों को तेज बारिश का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें: ‘धोखेबाज’ फ्रांस, राफेल डील रद्द करेगा भारत? जानें इसके पीछे का बहुत बड़ा कारण
तापमान की बात करें तो अगले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन उसके बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट आएगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. फिलहाल उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. झांसी सबसे गर्म जिला रहा जहां तापमान 41.6 डिग्री तक पहुंच गया. हालांकि, अच्छी बात यह है कि वर्तमान मौसम परिस्थितियों में लू चलने की कोई संभावना नहीं है.
कुल मिलाकर, अगले कुछ दिन उत्तर प्रदेश के लिए राहतभरे हो सकते हैं, क्योंकि बारिश न केवल गर्मी से राहत देगी, बल्कि खेतों और पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद साबित होगी. हालांकि, तेज हवाओं और बिजली गिरने के खतरे को देखते हुए एहतियात बरतना जरूरी होगा.
इसे भी पढ़ें: जवान होते ही काट दिया जाता है लड़कियों के शरीर का ये अंग, देखें वीडियो