UP Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश की जनता मौसम की दोहरी मार झेल रही है. यूपी के एक हिस्से में भयंकर बारिश हो रही है, तो दूसरे हिस्से में उमस भरी गर्मी पड़ रही है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार, 12 जुलाई को प्रदेश के दोनों संभागों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान बिजली की कड़कड़ाहट के साथ वज्रपात गिरने का पूर्वानुमान है.
यूपी में आज का मौसम
मौसम विभाग ने यूपी में 17 जुलाई तक बारिश से संबंधित पूर्वानुमान लगाया है. पश्चिमी और पू्र्वी यूपी दोनों हिस्सों में 12 जुलाई (Aaj Ka Mausam) को विभाग की तरफ से चेतावनी जारी किया गया है. इस दौरान कई इलाकों में भीषण बारिश की देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, कहीं-कहीं बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बिजली भी गिर सकती है. इसके अलावा, 12-17 जुलाई तक IMD ने प्रदेश के दोनों संभागों में येलो अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें- Varanasi News: 40% बढ़ेगा यात्री भार, रेलवे तैयार कर रहा हाईटेक कॉरिडोर, एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधाएं
यह भी पढ़ें- UP News: 300 स्कूलों पर प्रशासन की गिरी गाज, आखिर क्यों भेजा गया नोटिस?
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने यूपी के जिन जिलों में 11 जुलाई को बारिश का अनुमान लगाया है, उसमें बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, सोनभद्र, कानपुर देहात और कानपुर नगर जिले शामिल हैं. इसके अलावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
इन जिलों में गरज-चमक की आशंका
साथ ही चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज और प्रयागराज में गरज-चमक के साथ बादलों के सक्रिय रहने की संभावना है. वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर और जौनपुर में बिजली चमकने और बादल गरजने की स्थिति बन सकती है.
यह भी पढ़ें- कंधे पर शव, घुटनों तक पानी, शव यात्रा बनी संघर्ष की कहानी, देखें वीडियो
मौसम सक्रिय होने का पूर्वानुमान
IMD ने हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत जिलों में भी आकाशीय बिजली के गिरने और गर्जना के आसार हैं. वहीं मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर समेत आसपास के इलाकों में भी मौसम सक्रिय रहने की चेतावनी दी गई है.
13-17 जुलाई तक कई हिस्सों में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 13 जुलाई से 17 जुलाई तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ तेज हवाएं, बिजली चमकने और गर्जन के साथ बौछारें पड़ने की पूरी संभावना है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.