UP Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है. लखनऊ समेत कई हिस्सों में बारिश हो रही है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से सुकून मिल रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में राज्य में भारी बारिश का अनुमान लगा है. इसी बीच 15 जुलाई को भी पूर्वी और पश्चिमी दोनों इलाकों के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बरसात की संभावना जताई है.
यूपी में आज का मौसम
IMD के मुताबिक, 15 जुलाई, मंगलवार को यूपी पश्चिमी और पूर्वी दोनों इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान पूर्वी यूपी के कई जगहों पर झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है, जबकि पश्चिमी यूपी के कुछ-कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. इसके अलावा, बादलों की गड़गड़ाहट के साथ वज्रपात गिरने की भी संभावना है.
इन जिलों में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने मंगलवार को संत रविदास नगर, वाराणसी, प्रयागराज, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान सुल्तानपुर, अयोध्या, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर, महोबा, ललितपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, रायबरेली, अमेठी, सोनभद्र, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज के आसपास इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका है.
20 जुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, 16 से 18 जुलाई के बीच राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. 17 जुलाई को पूर्वांचल के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश भी हो सकती है. लखनऊ समेत कई जिलों में बुधवार से बारिश का असर और गहराने की उम्मीद है, जिससे मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है. हालांकि, 19 जुलाई के बाद बारिश की तीव्रता में कुछ कमी आ सकती है. 20 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, जबकि पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर बारिश जारी रह सकती है.