24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाकुंभ 2025 में कितना बदल गया प्रयागराज, सीएम योगी ने चुन-चुनकर गिनाई बात

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में पिछले 45 दिनों से जारी महाकुंभ का गुरुवार को विधिवत समापन्न हो गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पहुंचे और खुद से घाटों की सफाई की. उन्होंने इस दौरान यह भी बता दिया कि महाकुंभ 2025 में प्रयागराज को कितना बदला दिया.

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के समापन्न पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया, “पिछले 45 दिनों में 66 करोड़ 30 लाख पर्यटक और श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच. उन्होंने बताया- प्रयागराज महाकुंभ ने उत्तर प्रदेश में आध्यात्मिक पर्यटन के पांच गलियारे उपलब्ध कराए. इनमें प्रयागराज से मिर्जापुर और काशी, प्रयागराज से अयोध्या और गोरखपुर, प्रयागराज से लालापुर, राजापुर और चित्रकूट, प्रयागराज से लखनऊ और नैमिषारण्य और प्रयागराज से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के रास्ते मथुरा-वृंदावन होते हुए शुक्रताल गलियारे शामिल हैं.” योगी ने कहा, “इन पांचों गलियारों में पिछले डेढ़ महीने में देश-दुनिया से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आए.”

महाकुंभ 2025 में कितना बदल गया प्रयागराज, योगी ने बताया

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया महाकुंभ 2025 मेला के आयोजन ने प्रयागराज को बदल दिया. उन्होंने बताया- “महाकुंभ के पूरे आयोजन में केंद्र और राज्य ने निर्माण कार्यों पर 7500 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसमें 200 से अधिक सड़कों, 14 फ्लाईओवर, नौ अंडरपास और 12 कॉरिडोर का निर्माण शामिल है. वहीं 15,000 से अधिक स्वच्छताकर्मी महाकुंभ में साफ-सफाई सुनिश्चित करने में जुटे रहे.”

100 देशों से लोग पहुंचे महाकुंभ

योगी आदित्यनाथ ने बताया- “महाकुंभ मेले के दौरान 45 दिनों में 100 देशों के लोग प्रयागराज पहुंचे, जिनमें 74 देशों के उच्चायुक्त और राजदूत शामिल हैं। इसके अलावा, 12 देशों के मंत्रियों और राष्ट्राध्यक्षों की उपस्थिति भी दर्ज की गई.”

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

महाकुंभ के दौरान 7,500 से अधिक बसें चलाई गईं : योगी

मुख्यमंत्री ने कहा, “परिवहन निगम की 7,500 से अधिक बसें लगाई गईं और 750 से ज्यादा शटल बसें चलाई गईं. सभी विभागों ने पूरी तत्परता के साथ मिलकर इस आयोजन को नयी ऊंचाई पर पहुंचाया.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel