24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हकीम के वेश में हथियारों का सौदागर! मलिहाबाद में थाने से महज 100 मीटर दूर चल रही थी अवैध असलहा फैक्टरी

Illegal Arms Factory: लखनऊ के मलिहाबाद में थाने से 100 मीटर दूर हकीम सलाउद्दीन के घर अवैध असलहा फैक्टरी पकड़ी गई. पुलिस ने पांच घंटे की छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार बरामद किए. सलाउद्दीन को हिरासत में लिया गया है. प्रदेशभर में सप्लाई की आशंका जताई जा रही है.

Illegal Arms Factory: लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र स्थित मिर्जागंज गांव में पुलिस ने गुरुवार देर रात एक अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़ किया. थाने से मात्र 100 मीटर दूर हकीम सलाउद्दीन के मकान में चल रही इस फैक्टरी की सूचना पर रहीमाबाद और मलिहाबाद पुलिस ने संयुक्त छापा मारा. करीब पांच घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में बड़ी संख्या में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए.

हकीम के घर से असलहे मिलने पर पुलिस भी हैरान

एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र दुबे के अनुसार शाम करीब छह बजे सूचना मिलने के बाद एसीपी मलिहाबाद व दोनों थानों की पुलिस ने सलाउद्दीन के घर छापा मारा. इस दौरान घर में सलाउद्दीन, उसकी पत्नी और बेटी मौजूद थीं. तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार मिलने से पुलिस भी स्तब्ध रह गई. पूछताछ में सलाउद्दीन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.

दवाखाना चलाकर छिपा रहा था गुनाह की दुनिया

स्थानीय लोगों का कहना है कि सलाउद्दीन इलाके में हकीम के रूप में दवाखाना चलाता था. कुछ महीने पहले उसके तीन परिजनों की हत्या हो चुकी है, जिसके बाद वह और अधिक सतर्क हो गया था. उसकी एक बेटी नार्वे में पढ़ाई कर रही है, जबकि दूसरी इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में छात्रा है.

विदेशी असलहों की भी आशंका, अन्य संदिग्ध भी हिरासत में

सूत्रों के अनुसार सलाउद्दीन को असलहों का खासा शौक है और उसके पास विदेशी हथियार भी हो सकते हैं. पुलिस ने मौके से ओवैश नामक युवक को भी पकड़ा है, जिसकी भूमिका की जांच हो रही है. इसके अलावा कुछ और संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

बड़े स्तर पर सप्लाई का शक, इलाके में फैली सनसनी

पुलिस को शक है कि सलाउद्दीन बड़े पैमाने पर प्रदेश में अवैध हथियारों की सप्लाई करता था. थाने के बिल्कुल पास इस तरह की फैक्टरी चलने की बात सामने आने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel