Changur Baba: अवैध धर्मांतरण और देशविरोधी गतिविधियों के आरोपों में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में पता चला है कि बाबा ने विदेशों में कई बैंक खाते खुलवाए थे, जिनके जरिए बड़े पैमाने पर पैसों का लेन-देन किया गया.
5 विदेशी खातों की जानकारी
सूत्रों के मुताबिक, अब तक ED को शारजाह और दुबई समेत UAE के विभिन्न शहरों में स्थित पांच बैंक खातों की जानकारी मिली है. इनमें Axis Bank (शारजाह व दुबई), HDFC Bank, Emirates NBD और Federal Bank (Vostro Account) शामिल हैं. इन खातों से कथित तौर पर भारत में धर्मांतरण के लिए फंडिंग की जाती थी.
यह भी पढ़ें- रसूख से कोई समझौता नहीं! दफ्तर से बाहर जाइए कहने पर फंसे ADM, सांसद इकरा हसन ने जताई नाराजगी, बैठी जांच
यह भी पढ़ें- टेक्नोलॉजी में आगे निकला यूपी, बनेगी देश की पहली AI निगरानी वाली विधानसभा
एजेंट करते थे विदेश से फंड ट्रांसफर
सूत्रों के मुताबिक, छांगुर बाबा के विदेशों में सक्रिय एजेंट हैं, जो इन खातों में पैसा जमा कराते थे. बाद में यही पैसा भारत में नेटवर्क के संचालन में इस्तेमाल होता था.
ट्रांजेक्शन डिटेल खंगाल रही है ED
ED की टीमें इन खातों से जुड़े ट्रांजेक्शनों की पूरी जानकारी खंगाल रही हैं कि कब, कितना पैसा जमा हुआ, कहां-कहां ट्रांसफर हुआ और किसके जरिए यह लेन-देन हुआ. इससे यह जानने की कोशिश की जा रही है कि भारत में अवैध धर्मांतरण के लिए विदेशों से किस माध्यम से और कितनी फंडिंग मिल रही थी.
यूपी एटीएस ने की थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि छांगुर बाबा को यूपी एटीएस ने हाल ही में बलरामपुर से गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ अवैध धर्मांतरण और भारत विरोधी गतिविधियों का संगीन आरोप है. उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही एजेंसियां उसके नेटवर्क और विदेशी संबंधों की जांच में जुटी हुई हैं.
यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2025: यूपी के इस जिले में बच्चों की बल्ले-बल्ले, 1 हफ्ते तक स्कूल रहेंगे बंद