24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपना दल (एस) के उपाध्यक्ष आशीष पटेल इटारसी में मेधावियों के साथ होंगे, समारोह में दिखेगा सियासत और समाज का संगम

Itarsi News: 13 जुलाई को इटारसी में चौरिया कुर्मी महासभा द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि होंगे अपना दल (एस) के उपाध्यक्ष आशीष पटेल. वे 170 मेधावी छात्रों को सम्मानित करेंगे और समाज व शिक्षा पर अपने विचार साझा करेंगे.

Itarsi News: नर्मदापुरम जिले के इटारसी स्थित साई कृष्णा रिसोर्ट (खेड़ा, पेट्रोल पंप के पास) में 13 जुलाई 2025 (रविवार) को चौरिया कुर्मी महासभा और पटेल समाज के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा. इस गरिमामयी अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और अपना दल (एस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.

170 मेधावी छात्र-छात्राएं होंगे सम्मानित

इस समारोह में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लगभग 170 होनहार छात्र-छात्राओं को उनके शैक्षणिक और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा. यह आयोजन समाज में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करने और युवाओं को प्रेरित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

अपना दल (एस) की नीतियों पर रखेंगे विचार

समारोह के दौरान आशीष पटेल समाज के उत्थान और शिक्षा के महत्व पर विचार साझा करेंगे. वे अपना दल (एस) की नीतियों व विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए आमजन से पार्टी से जुड़ने का आह्वान भी करेंगे. कार्यक्रम में सामाजिक एकता और राजनीतिक जागरूकता को भी बढ़ावा देने की योजना है.

विचार मंच पर जुटेंगे कई प्रमुख चेहरे

इस कार्यक्रम में चौरिया कुर्मी महासभा के अध्यक्ष नवीन पटेल, राष्ट्रीय महासचिव युवा मंच डॉ अखिलेश पटेल, राजनीतिक रणनीतिकार डॉ अतुल मलिकराम सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता जैसे देवेंद्र प्रताप सिंह, मान सिंह पटेल, अर्जुन सिंह पटेल, राजेश्वर मिश्रा, मुकेश मराठा, वंदना नामदेव, त्रिलोकी सिंह और अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रहेगी.

प्रदेशभर से जुटेंगे कार्यकर्ता

प्रदेश के विभिन्न जिलों से अपना दल (एस) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के इस कार्यक्रम में पहुंचने की उम्मीद है, जिससे आयोजन में ऊर्जा और जोश का वातावरण बनेगा. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होकर समाजिक संवाद और प्रतिभा सम्मान के साथ संपन्न होगा.

समाज, शिक्षा और सियासत का संगम बनेगा समारोह

यह समारोह केवल एक सम्मान कार्यक्रम न होकर, समाज को दिशा देने वाला, युवाओं को प्रेरित करने वाला और राजनीतिक चेतना जगाने वाला एक सशक्त मंच बनने जा रहा है, जिसमें हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel