27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जौनपुर में दिनदहाड़े खूनी खेल, डी-फार्मा के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या

Jaunpur News: घटना की सूचना मिलते ही सिकरारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Jaunpur News: जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत समाधगंज बाजार के पास मंगलवार को दिन दहाड़े एक युवक की चाकू से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई. घटना कुरनी पंचायत भवन के सामने की बताई जा रही है. युवक ने मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. हमले के बाद हमलावर फरार हो गए.

दिन दहाड़े बदमाशों ने की हत्या

घटना मंगलवार सुबह 7 बजे की बताई जा रही है. मृतक की पहचान अनुज यादव पुत्र भोला यादव निवासी जमालपुर, मछली शहर के रूप में हुई है. अनुज यादव डी फार्मा की पढ़ाई कर रहा था. जानकारी के मुताबिक, अनुज यादव किसी काम से बाइक से जा रहा था, तभी घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने उसे रास्ते में रोक लिया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें- आधी रात में गोलियों से गूंज उठी सड़कें, 2 एनकाउंटर, 3 बदमाश फरार

यह भी पढ़ें- 24 घंटे के भीतर दुष्कर्म के आरोपी का एनकाउंटर, गोद में उठाकर ले गई पुलिस, देखें वीडियो

CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही सिकरारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे आपसी रंजिश या अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है.

पुलिस ने गठित की टीम

फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही खुलासे का दावा किया जा रहा है. एएसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह के मुताबिक, बदमाश मृतक छात्र के ही गांव का रहने वाला है, जिसमें से एक की पहचान मनोज यादव के रूप में हो गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें- 28 मई को जारी हुईं LPG सिलेंडर की नई दरें, जानें आपके जिले का भाव

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel