Jhansi News: नई दिल्ली-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के बीच हुए विवाद के मामले में यूपी बीजेपी की तरफ से बबनी से विधायक राजीव सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस दौरान उनसे स्पष्ट जवाब मांगा है. अगर स्पष्ट जवाब नहीं मिलता है, तो पार्टी ने विधायक पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
7 दिनों के भीतर मांगा जवाब
बीजेपी प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से विधायक के व्यवहार की सूचना मिली है. विधायक के व्यवहार को पार्टी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला और अनुशासनहीनता की श्रेणी में बताया है. नोटिस में विधायक से 7 दिनों के भीतर प्रदेश कार्यालय में लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है. पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर संतोषजनक जवाब न मिलने पर पार्टी ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

विधायक के समर्थकों ने यात्री पर किया हमला
इस मामले में झांसी जीआरपी ने विधायक सिंह की शिकायत पर असंज्ञेय रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज कर ली है. सिंह का आरोप है कि ट्रेन में सह-यात्री ने उनके परिवार संग अभद्रता की. वहीं, दूसरी ओर कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि सीट बदलने के विवाद के बाद कथित तौर पर विधायक समर्थकों ने एक यात्री पर हमला किया. रेलवे पुलिस अधीक्षक झांसी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत भोपाल में दर्ज कराने की बात कही गई थी, लेकिन शुक्रवार दोपहर तक वहां कोई रिपोर्ट नहीं मिली थी.
सीट बदलने को लेकर हुआ था वीडियो
राजकीय रेलवे पुलिस के मुताबिक, विवाद गुरुवार शाम को ट्रेन में सीट बदलने और आपत्तिजनक स्थिति में बैठने को लेकर हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि बीजेपी विधायक राजीव सिंह के कुछ समर्थकों ने एक यात्री पर हमला कर दिया. वहीं, सत्तारूढ़ दल के विधायक का कहना है कि वह अपनी बेटे और पत्नी के साथ यात्रा कर रहे थे. इस दौरान एक यात्री ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. विरोध करने पर उसने झांसी स्टेशन पर अन्य लोगों को बुलाकर दुर्व्यवहार किया.
देखें वीडियो
वंदेभारत ट्रेन में विंडो शीट न देने पर यात्री की पिटाई कराने वाले झांसी से BJP विधायक राजीव पारीछा को नोटिस जारी,बीजेपी ने 7 दिन में मांगा गया जवाब #VandeBharatExpress #MLA #Pitai #hastag #highlight pic.twitter.com/Yzk8XTP0y6
— VIVEK SINGH (@VivekSinghMedia) June 23, 2025