23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैलाश मानसरोवर यात्रियों के लिए खुशखबरी: यूपी सरकार देगी 1 लाख रुपये का तोहफा

Kailash Mansarovar Yatra Subsidy: उत्तर प्रदेश सरकार ने कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटने वाले श्रद्धालुओं को एक लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि राशि सीधे खातों में भेजी जाएगी. पहला जत्था 50 श्रद्धालुओं के साथ रवाना हो चुका है.

Kailash Mansarovar Yatra subsidy: कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. सरकार अब हर उस श्रद्धालु को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी जो यह पवित्र यात्रा पूरी कर राज्य में वापस लौटेगा. यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी ताकि किसी तरह की परेशानी ना हो.

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दी जानकारी

रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह आगरा के सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने पर्यटन से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की. इसी दौरान उन्होंने यह महत्वपूर्ण घोषणा की कि मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को सरकार की ओर से 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह कदम श्रद्धालुओं को उत्साहित करने और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है.

पहला जत्था हो चुका है रवाना

पर्यटन मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि मानसरोवर यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था पहले ही रवाना हो चुका है. इस जत्थे में कुल 50 श्रद्धालु शामिल हैं जो इस पुण्य यात्रा पर निकले हैं. सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि का लाभ इन्हें भी मिलेगा.

धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

यह घोषणा धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के बढ़ते कदम का हिस्सा है. कैलाश मानसरोवर यात्रा भारत के सबसे पवित्र और कठिन यात्राओं में से एक मानी जाती है. सरकार का मानना है कि इससे श्रद्धालुओं में उत्साह बढ़ेगा और राज्य की धार्मिक पहचान को भी नई ऊंचाई मिलेगी.

आगरा में विकास योजनाएं होंगी तेज

जयवीर सिंह ने यह भी कहा कि आगरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं. शिवाजी स्मारक और म्यूजियम का निर्माण कार्य तेज़ी से किया जा रहा है और जल्द ही उसे पूरा कर जनता को समर्पित किया जाएगा. इसके साथ ही आगरा को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा, जिससे एयर कनेक्टिविटी बेहतर होगी. सिविल एविएशन सेक्टर की सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी.

सरकार पर्यटन को लेकर गंभीर

पर्यटन मंत्री ने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश सरकार धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. आने वाले समय में राज्य के विभिन्न हिस्सों में पर्यटन को लेकर बड़ी योजनाएं लागू की जाएंगी, जिससे न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी बल्कि स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel