23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kal Ka Mausam UP: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड, सर्द हवा से और बढ़ेगी सर्दी, जानें मौसम का ताजा हाल

Kal Ka Mausam UP: मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण उत्तर पश्चिमी हवाओं की गति कम हो गई है. मौसमी तंत्र के कारण आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का असर बढ़ेगा.

Kal Ka Mausam UP: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. ठंड से लोगों का बुरा हाल है. ठंड के साथ-साथ कई जिलों को घना कोहरा भी जम रहा है, जिससे आम जनजीवन काफी प्रभावित है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में गिरावट आ गई है. आईएमडी का अनुमान है कि अभी सर्दी का सितम जारी रहेगा. शीतलहर से भी राहत नहीं मिलने वाली है.

कई जिलों में छा रहा है घना कोहरा

यूपी के अधिकांश जिलों में घना कोहरा जम रहा है. मौसम केंद्र लखनऊ के मुताबिक यूपी के पीलीभीत, बरेली, गोरखपुर, बदायूं, संतकबीर नगर, बलिया, मऊ, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, देवरिया, कुशीनगर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कन्नौज, हरदोई, रामपुर, संभल, मुरादाबाद, मेरठ समेत कई और जिलों में घना कोहरा जम रहा है. गुरुवार को भी कई इलाकों में घना कोहरा छा सकता है.

शीतलहर बढ़ा रही है ठंड

पूरे उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर के कारण कनकनी वाली ठंड महसूस हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते उत्तर भारत के कई इलाकों में सर्द हवाएं चल रही हैं. इन्ही ठंडी हवाओं का कारण यूपी में भी शीतलहर महसूस हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दो तीन दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी में कमी हो सकती है, इससे मैदानी इलाकों में शीतलहर में थोड़ी कमी आएगी.

चुर्क में सबसे कम तापमान दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में सबसे कम तापमान चुर्क में दर्ज किया गया. चुर्क में 5.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. यह औसत न्यूनतम तापमान से 3.2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं बहराइच में सबसे कम ठंड रिकॉर्ड किया गया है. बहराइच में अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

लखनऊ न्यूनतम तापमान
Kal ka mausam up: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड

कैसा रहेगा यूपी का मौसम

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में यूपी में ठंड और कोहरा और बढ़ेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण उत्तर पश्चिमी हवाओं की गति कम हो गई है. ऐसे में आने वाले समय में हवाओं की गति के साथ सर्द हवा के प्रवेश से ठंड और कोहरे का असर बढ़ेगा.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में 20 नवंबर को कई जिलों में बारिश के आसार, जानें आज के मौसम का हाल

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel