24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kanpur Fire: 7 घंटे की मशक्कत, लेकिन धुएं में बुझ गई एक पूरे परिवार की जिंदगी, 5 की मौत

Kanpur Fire: कानपुर के प्रेम नगर में चार मंजिला इमारत में लगी आग ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जान ले ली. जूता फैक्ट्री से शुरू हुई आग ने कुछ ही मिनटों में पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया. दमकल की 10 गाड़ियां और 70 से अधिक फायर फाइटर्स ने 7 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है.

Kanpur Fire: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के चमनगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रेम नगर में रविवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. एक चार मंजिला इमारत में आग लगने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में माता-पिता और उनकी तीन बेटियां शामिल हैं. हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है.

फैक्ट्री में लगी आग बनी मौत का कारण

जानकारी के अनुसार, इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर जूता-चप्पल बनाने की फैक्ट्री थी जहां से आग भड़की और कुछ ही मिनटों में तीसरी और फिर चौथी मंजिल तक फैल गई. इस दौरान मोहम्मद दानिश (45), उनकी पत्नी नाजमी सबा (42), और बेटियां सारा (15), सिमरा (12) और इनाया (7) चौथी मंजिल पर फंसे रह गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई.

दमकल की 10 गाड़ियां, 70 से ज्यादा फायर फाइटर्स जुटे

दमकल विभाग को सूचना मिलते ही 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू ऑपरेशन में 70 से अधिक दमकलकर्मी लगे और आग पर काबू पाने में करीब 7 घंटे का वक्त लगा. लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम भी देर रात पहुंच गई थी.

सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, फैक्ट्री में मौजूद केमिकल ने बढ़ाई आग

स्थानीय लोगों के अनुसार, आग सबसे पहले बेसमेंट में लगी और करीब 20 मिनट में चौथी मंजिल तक पहुंच गई. इस दौरान तीन तेज धमाके भी सुनाई दिए जिससे सिलेंडर फटने की आशंका जताई जा रही है. फैक्ट्री में मौजूद डेंड्राइड और पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थों की वजह से आग बार-बार भड़कती रही.

हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म से हुआ रेस्क्यू

संकरी गलियों और ऊंची इमारत के चलते शुरू में बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आईं. बाद में हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से ऊपरी मंजिलों तक पानी पहुंचाया गया और कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. पुलिस ने आसपास की छह इमारतों को खाली करवा लिया है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel