24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kanwar Yatra: प्रशासन की नई तरकीब, नेम प्लेट पर सिर्फ दुकान का नाम, बाकी डिटेल क्यूआर कोड में

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों पर अब दुकानदार का नहीं, बल्कि केवल दुकान का नाम लिखा जाएगा. पहचान के लिए क्यूआर कोड अनिवार्य किया गया है. ग्राहक क्यूआर कोड स्कैन कर पूरी जानकारी ले सकेंगे और एप के जरिए मिलावट की शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे.

Kanwar Yatra: कांवड़ मार्ग पर मौजूद दुकानों पर दुकानदार का नाम लिखने के फैसले से एक बार फिर यूपी में सियासत शुरू हो गई है. इसी बीच प्रशासन ने एक नई व्यवस्था लागू कर दी है, जिसके तहत दुकानों पर दुकानदार की नाम के बजाय दुकान का नाम लिखना होगा. इसके संबंध में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (FSDA) ने ग्राहक संतुष्टि फीडबैक प्रपत्र तैयार कर दुकानों पर लगाने का निर्देश दे दिया है.

दुकान पर लगेगा फूड सेफ्टी एप का क्यूआर कोड

दरअसल, मौजूदा FSDA एक्ट में दुकानदार का नाम लिखने का कोई कानूनी प्रावधान नहीं है. लगातार इसको लेकर विकल्प तलाशा जा रहा था, लेकिन कोई स्पष्ट रास्ता न मिलने पर विभाग ने यह नई रणनीति अपनाई है. अब दुकान पर लगाए जाने वाले प्रपत्र में दुकान का नाम, लाइसेंस नंबर, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (यदि उपलब्ध हो) अनिवार्य रूप से लिखना होगा. इसके साथ ही फूड सेफ्टी कनेक्ट एप का क्यूआर कोड भी लगाया जाएगा, जिसे स्कैन करने पर ग्राहक संबंधित दुकान और दुकानदार की पूरी जानकारी हासिल कर सकेगा.

एप के जरिए होगी मिलावट की शिकायत

इसके अलावा, एप के जरिए ग्राहक मिलावट की शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे. ग्राहक को बताना होगा कि उसने क्या खाया और उसे किस चीज में मिलावट की आशंका है. शिकायत मिलते ही विभाग की टीम सक्रिय हो जाएगी. कंट्रोल रूम से नजदीकी खाद्य निरीक्षक को सूचना दी जाएगी, जो मौके पर पहुंचकर जांच करेगा. अगर जांच में शिकायत सही पाई जाती है तो संबंधित खाद्य पदार्थ को मौके पर ही नष्ट करा दिया जाएगा.

प्रशासन चलाएगा जागरूकरता अभियान

मिलावटखोरी पर रोक के लिए विभाग ने कांवड़ यात्रा मार्गों और धार्मिक स्थलों पर जागरूकता अभियान भी चलाने का निर्णय लिया है. श्रद्धालुओं को खाद्य पदार्थों में मिलावट की पहचान के तरीके बताए जाएंगे. इसके अलावा, FSDA की मोबाइल वैन भी तैनात की जाएगी, जहां लोग खुद भी खाद्य पदार्थों की जांच करा सकेंगे.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel