KAUSHAMBI NEWS: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कौशाम्बी में शनिवार शाम एक मामूली से विवाद पर एक सनकी बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी फिर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही कौशांबी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. साथ ही मिली तहरीर के अनुसार कौशाम्बी पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और जगह जगह दबिश जारी है.
खिड़की से पर्दा हटाने की बात पर हुआ था झगड़ा
यह घटना कौशांबी के मंझनपुर थाना अंतर्गत पुरवां गांव का है. जहां 75 वर्षीय मेहरुन्निसा का अपने 25 साल वर्षीय पुत्र मोहम्मद जाहिद से खिड़की से पर्दा हटाने की बात लेकर झगड़ा हो गया. इस मामूली सी बात पर पुत्र मोहम्मद जाहिद इस कदर अपनी मां से नाराज हुआ कि उसने पास पड़े पत्थर से अपनी मां के सिर पर प्रहार कर दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद बेटा जाहिद मौके से फरार हो गया. उधर, मां की चीखने की आवाज सुनकर परिवारजन मेहरुन्निसा के पास पहुंचे और आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. जहां इलाज चलने के दौरान मेहरुन्निसा ने दम तोड़ दिया.
उधर, जानकारी मिलते ही कौशांबी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही फरार आरोपी पुत्र मोहम्मद जाहिद की तलाश में जुट गई. पुलिस ने जानकारी दी कि परिजनों की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.