Keshav Prasad Maurya News: उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “राहुल गांधी को भारत से ज्यादा पाकिस्तान की फिक्र रहती है.” मौर्य ने कहा कि पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जबरदस्त मार पड़ी है, लेकिन उससे ज्यादा कराह गांधी परिवार रहा है.

कांग्रेस पर सेना के अपमान का आरोप
केशव मौर्य ने आगे आरोप लगाया कि कांग्रेस बार-बार भारतीय सेना का अपमान करती है, ताकि पाकिस्तान को खुश किया जा सके. उनके अनुसार, सत्ता से बेदखली के बाद कांग्रेस की मानसिक स्थिति अस्थिर हो गई है. यही कारण है कि पार्टी अब दुनिया के ऐसे भ्रमित नेताओं की शरण में जा रही है जो खुद भी अपने बयानों पर कायम नहीं रह पाते.
“राहुल गांधी भी अस्थिर चित्त वाले”
मौर्य ने राहुल गांधी की तुलना उन नेताओं से की जो राजनयिक रूप से कमजोर और अस्थिर मानसिकता वाले माने जाते हैं. उन्होंने कहा कि जैसे वे नेता अपने बयानों पर टिक नहीं पाते, वैसे ही राहुल गांधी भी अस्थिर चित्त वाले नेता हैं. मौर्य ने कटाक्ष करते हुए कहा, “भारत को कमजोर बताकर कांग्रेस पाकिस्तान को ताकतवर दिखाना चाहती है.”
“मोदी के नेतृत्व से कांप रहे हैं दुश्मन देश”
उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने केवल पाकिस्तान को ही नहीं, बल्कि उन वैश्विक नेताओं को भी चिंता में डाल दिया है जो खुद को तुर्रम खां समझते थे. उन्होंने कहा कि अब भारत की ताकत को पूरी दुनिया मानने लगी है और यही बात कांग्रेस और उनके जैसे नेताओं को हजम नहीं हो रही है.