27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान नहीं, गांधी परिवार कराह रहा है – केशव मौर्य का राहुल पर करारा वार

Keshav Prasad Maurya News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. कहा, राहुल को भारत से ज्यादा पाकिस्तान की फिक्र है.'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान से ज्यादा गांधी परिवार कराह रहा है. कांग्रेस सेना का अपमान कर पाकिस्तान को खुश करना चाहती है.

Keshav Prasad Maurya News: उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “राहुल गांधी को भारत से ज्यादा पाकिस्तान की फिक्र रहती है.” मौर्य ने कहा कि पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जबरदस्त मार पड़ी है, लेकिन उससे ज्यादा कराह गांधी परिवार रहा है.

1001330886
ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान नहीं, गांधी परिवार कराह रहा है – केशव मौर्य का राहुल पर करारा वार 3

कांग्रेस पर सेना के अपमान का आरोप

केशव मौर्य ने आगे आरोप लगाया कि कांग्रेस बार-बार भारतीय सेना का अपमान करती है, ताकि पाकिस्तान को खुश किया जा सके. उनके अनुसार, सत्ता से बेदखली के बाद कांग्रेस की मानसिक स्थिति अस्थिर हो गई है. यही कारण है कि पार्टी अब दुनिया के ऐसे भ्रमित नेताओं की शरण में जा रही है जो खुद भी अपने बयानों पर कायम नहीं रह पाते.

“राहुल गांधी भी अस्थिर चित्त वाले”

मौर्य ने राहुल गांधी की तुलना उन नेताओं से की जो राजनयिक रूप से कमजोर और अस्थिर मानसिकता वाले माने जाते हैं. उन्होंने कहा कि जैसे वे नेता अपने बयानों पर टिक नहीं पाते, वैसे ही राहुल गांधी भी अस्थिर चित्त वाले नेता हैं. मौर्य ने कटाक्ष करते हुए कहा, “भारत को कमजोर बताकर कांग्रेस पाकिस्तान को ताकतवर दिखाना चाहती है.”

“मोदी के नेतृत्व से कांप रहे हैं दुश्मन देश”

उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने केवल पाकिस्तान को ही नहीं, बल्कि उन वैश्विक नेताओं को भी चिंता में डाल दिया है जो खुद को तुर्रम खां समझते थे. उन्होंने कहा कि अब भारत की ताकत को पूरी दुनिया मानने लगी है और यही बात कांग्रेस और उनके जैसे नेताओं को हजम नहीं हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel