Lakhimpur Kheri Latest News: लखीमपुर खीरी के मितौली कस्बे में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार को करीब 150 छात्रों ने हॉस्टल के कमरों में खुद को बंद कर लिया. छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन और खासकर प्रधानाचार्य के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे जिला प्रशासन तक हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर तहसील स्तरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन दोपहर 2 बजे तक छात्र बाहर नहीं निकले थे.
मानसिक उत्पीड़न और डर का माहौल, छात्रों का हड़ताल पर बैठना
सोमवार की सुबह सीनियर हॉस्टल के छात्र अचानक विरोध में उतर आए. उनका कहना है कि प्रधानाचार्य का रवैया छात्रों के प्रति अत्यंत कठोर और डराने वाला है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है, जिससे पूरे परिसर में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो और प्रार्थनापत्र
विरोध कर रहे छात्रों में से एक छात्र का चेहरा ढककर वीडियो और एक प्रार्थनापत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. छात्र प्रशासन या विद्यालय प्रबंधन से कोई बातचीत नहीं कर रहे थे और वे सहायक आयुक्त (एसी) को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे.
सहायक आयुक्त पहुंचे मौके पर, खिड़की से फेंके गए पत्र
जब सहायक आयुक्त मौके पर पहुंचे तो छात्रों ने हॉस्टल की खिड़की से तीन पत्र बाहर फेंके, जिनमें प्रधानाचार्य पर संगीन आरोप लगाए गए थे. छात्रों का कहना है कि प्रधानाचार्य उन्हें शारीरिक रूप से मारते-पीटते हैं और एक शिक्षिका के साथ भी दुर्व्यवहार कर चुके हैं.
छात्राओं से डांस करवाने का भी आरोप
सबसे चौंकाने वाला आरोप यह है कि प्रधानाचार्य ने पिछले साल अपनी शादी की सालगिरह पर छात्राओं से जबरन डांस करवाया था. छात्रों ने इन सभी मामलों में तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है.