Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी वन रेंज के आंवला बीट क्षेत्र के परसेहरा गांव निवासी 55 वर्षीय राम शंकर और उनके 23 वर्षीय पुत्र पवन कुमार पर शनिवार सुबह बाघ ने हमला कर दिया. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां इलाज जारी है. इस हमले से गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई है.
चारा काटते समय हुआ हमला, पिता ने बेटे को बचाने की कोशिश की
राम शंकर अपने बेटों रोहित, पंकज, पवन और भाई के साथ सुबह गांव से चार किलोमीटर दूर कठिना नदी किनारे स्थित अपने खेत पर चारा काटने गए थे. तभी खेत से अचानक निकले बाघ ने पवन पर हमला कर दिया. बेटे की चीख सुनकर पिता राम शंकर उसे बचाने दौड़े, लेकिन बाघ ने उन पर भी झपट्टा मार दिया.
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े, बाघ जंगल की ओर भागा
पिता-पुत्र की चीख सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने शोर मचाया और दौड़ पड़े. भीड़ देखकर बाघ दोनों को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
वन विभाग ने की पुष्टि, इलाके में जारी की सतर्कता
सूचना मिलने के बाद वन दरोगा रोहित श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ सीएचसी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. अधिकारियों ने पुष्टि की कि हमला बाघ ने किया है. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी पहले से देखी जा रही है. ग्रामीणों को सतर्क रहने और अकेले जंगल या खेत की ओर न जाने की सलाह दी गई है. वन विभाग इलाके में लगातार निगरानी कर रहा है.