23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fact Check: महाकुंभ में भीड़ बढ़ने के बाद प्रयागराज जंक्शन बंद होने की खबर! जानें क्या है सच

Fact Check: प्रयागराज जंक्शन को लेकर एक अफवाह फैल गई कि 9 से 14 फरवरी तक इसे बंद कर दिया गया है. यह अफवाह उड़ने के बाद रेलवे प्रशासन की ओर से सही जानकारी दी गई है. जानिए क्या है पूरा मामला.

Fact Check: महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज में लाखों की संख्या में लोगों का पहुंचना जारी है. इसी कड़ी में एक खबर से लोगों की परेशानी बढ़ गई कि प्रयागराज जंक्शन को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है! हालांकि इसे लेकर रेलवे विभाग की ओर से एक सूचना जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि प्रयागराज जंक्शन खुला हुआ है. प्रयागराज संगम स्टेशन को 9 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक बंद करने का ऐलान किया गया है. प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज संगम स्टेशन दो अलग-अलग स्टेशन हैं. भीड़ के कारण प्रयागराज संगम स्टेशन को फिलहाल बंद किया गया है.

रेलवे मंत्री ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कल 12.5 लाख तीर्थयात्रियों को सुविधा प्रदान की गई और रिकॉर्ड 330 ट्रेनें प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र के स्टेशनों से रवाना हुईं. आज मेला क्षेत्र से अब तक 130 ट्रेनें रवाना हो चुकी हैं. महाकुंभ मेले के सभी रेलवे स्टेशन सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- “प्रयागराज महाकुंभ के लिए 8 रेलवे स्टेशनों पर सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा रहा है. राज्य प्रशासन एक साथ मिलकर सब कुछ बहुत ही समन्वित तरीके से हो रहा है. कल प्रयागराज जंक्शन से 330 ट्रेन रवाना हुईं और आज भी ट्रेनें व्यवस्थित तरीके से चल रही है. अगर कोई अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहा है, तो हमें उनकी बात नहीं सुननी चाहिए, सब कुछ बेहतर तरीके से चल रहा है.”

जानें क्या है अफवाह और क्या है सच्चाई

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 14 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. प्रयाग जिला प्रशासन के आदेशानुसार उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयागराज संगम स्टेशन 9 फरवरी को दोपहर डेढ़ बजे से 14 फरवरी रात 12 बजे तक के लिए यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा. प्रशासन का कहना है कि स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ के कारण हो रही अव्यवस्था से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है. अब यात्रियों को अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए प्रयागराज जंक्शन जाना होगा.

Also Read: Mahakumbh Traffic Jam: महाकुंभ जाने वाले हर रास्ते में लगा है महाजाम , काशी-अयोध्या का भी बुरा हाल, Photos

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel