Mainpuri News: राज्य के कई बीजेपी नेता इन दिनों विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. बलिया, गोंडा के बाद अब मैनपुरी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बीजेपी महिला मोर्चा की एक मंडल अध्यक्ष के बेटे के 130 अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसके बाद राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है. वीडियो वायरल होने के बाद जहां बीजेपी ने चुप्पी साधी हुई है. वहीं विपक्षी पार्टियों द्वारा बीजेपी पर जमकर हमला बोला जा रहा है.
अलग-अलग होटलों में बनाई गई वीडियो
बताया जा रहा है कि यह बीजेपी नेत्री के बेटे का वीडियो शहर के विभिन्न होटलों और रेस्टोरेंट्स में बनाए गए हैं, जिनमें आरोपी युवक एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहा है. यह युवक एक नामी मिष्ठान भंडार के संचालक का छोटा भाई है और विवाहित भी है. वीडियो में दिखाई दे रही महिला भी विवाहित है, जिसने अपने पति से अलगाव ले रखा है.
यह भी पढ़ें- मोहब्बत की निशानी ‘ताज महल’ की सुरक्षा व्यवस्था हुई पुख्ता, एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात
यह भी पढ़ें- यूपी में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 2 IAS समेत 8 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर
पत्नी से चल रहा विवाद
आरोपी युवक के इन्हीं हरकतों की वजह से उसका पत्नी से लगभग 4 साल से विवाद चल रहा है. दावा यह भी किया गया है कि आरोपी युवक अपनी पत्नी को इन वीडियो को दिखाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. पिछले दिनों उसने पत्नी को सिगरेट से जलाने की कोशिश भी की. इस दौरान पत्नी ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन मामला राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस द्वारा रफा-दफा कर दिया गया.
बीजेपी को घेरने में जुटा विपक्ष
इस पूरे मामले पर भाजपा नेतृत्व ने चुप्पी साध रखी है. न महिला मोर्चा की पदाधिकारी और न ही जिला संगठन इस पर कोई टिप्पणी कर रहा है. दूसरी ओर विपक्षी दलों ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टियां समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के नेता जमकर विरोध कर रहे हैं.
- समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य ने कहा कि बीजेपी नेताओं की करतूतों से पर्दा उठने लगा है. आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जनता सबक सिखाएगी. इस मामले में सपा पीड़िता के साथ खड़ी हुई है और इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ेगी.
- कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोपाल कुलश्रेष्ठ ने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. इनका नारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ है, लेकिन करतूत इससे अलग है. उन्होंने कहा कि अगर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई और पीड़िता को इंसाफ नहीं मिला तो कांग्रेस सड़कों पर प्रदर्शन करेगी.
- बसपा जिलाध्यक्ष मनीष सागर ने कहा कि पत्नी के होते हुए किसी अन्य महिला के साथ संबंध और अश्लील वीडियो बनाना भारतीय समाज की परंपरा नहीं है. बीजेपी को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें- ‘सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ लखनऊ पर…’ बदहाल चिकित्सा व्यवस्था पर हाई कोर्ट सख्त