MAINPURI NEWS: बुधवार को मैनपुरी जिले में एक शादी की रस्म के दौरान ऐसा दर्दनाक हादसा हो गया जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया. सगाई और गोद भराई की रस्मों के बीच अचानक चली गोली से हड़कंप मच गया, जब दूल्हे ने अपनी होने वाली दुल्हन को बेहद करीब से सिर में गोली मार दी. घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे तुरंत सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
घटना मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र स्थित भैंसरोली गांव के शगुन मैरिज होम की है, जहां बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे यह खौफनाक वारदात हुई. जागीर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सगामई निवासी अमुख पुत्र राजेश राजपूत का रिश्ता भोगांव के नगला रामसहाय निवासी दीपशिखा पुत्री रघुवीर के साथ तय हुआ था. दोनों परिवार शादी से पहले की रस्मों सगाई और गोद भराई को संपन्न करने के लिए मैरिज होम पहुंचे थे.
दुल्हन के इनकार से भड़का दूल्हा
रश्मों की शुरुआत में सब कुछ सामान्य चल रहा था. मैरिज होम के बेसमेंट में दोनों परिवारों के लोग आमने-सामने बैठे हुए थे और पारंपरिक रीति-रिवाज पूरे किए जा रहे थे. तभी एक मोड़ पर दुल्हन दीपशिखा ने दूल्हे अमुख को नापसंद करते हुए उससे विवाह करने से इनकार कर दिया. लड़की के इस फैसले से अमुख आगबबूला हो गया और गुस्से में अपना आपा खो बैठा.
बताया जा रहा है कि युवक पहले से ही तमंचा लेकर आया था. जैसे ही लड़की ने रिश्ता तोड़ने की बात कही, उसने बिना किसी चेतावनी के तमंचा निकाला और बेहद करीब से उसके सिर पर गोली चला दी. गोली दीपशिखा के सिर के किनारे लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ी और लहूलुहान हो गई.
घटना के बाद मची भगदड़, आरोपी फरार
गोली चलते ही कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी मच गई. रिश्तेदारों और मेहमानों में भगदड़ मच गई और चारों ओर चीख-पुकार गूंजने लगी. इसी अफरातफरी का फायदा उठाकर आरोपी युवक और उसके साथ आए लोग मौके से भाग निकले. वे मैरिज होम से बाहर निकलकर खेतों के रास्ते फरार हो गए.
पुलिस ने तमंचा और कार की जब्ती की, आरोपी की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही मैनपुरी पुलिस हरकत में आ गई. एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह, सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जांच के दौरान पुलिस ने मैरिज होम से आरोपी पक्ष की एक कार और वारदात में इस्तेमाल हुआ तमंचा बरामद कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि लड़की के सिर में गोली किनारे से लगी है, जिससे जान को फिलहाल खतरा नहीं बताया जा रहा, लेकिन उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. पहले उसे भोगांव सीएचसी ले जाया गया, फिर जिला अस्पताल और आखिरकार सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया.
FIR दर्ज करने की प्रक्रिया जारी
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक लड़की पक्ष की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है. परिजन सैफई मेडिकल कॉलेज में युवती के उपचार में व्यस्त हैं. जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया जाएगा. फिलहाल भोगांव पुलिस की दो टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं.
शादी की खुशी बनी मातम का सबब
एक तरफ जहां परिवार शादी की खुशियों में मशगूल था, वहीं दूसरी ओर यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना उस खुशी को मातम में बदल गई. जिस मंच पर सात जन्मों का बंधन बंधने की तैयारी चल रही थी, वहीं पर खून से सनी ज़मीन ने समाज को फिर एक बार सोचने पर मजबूर कर दिया है क्या अब रिश्तों में भी इतनी हिंसा घुल गई है कि इनकार की कीमत जान से चुकानी पड़े?
पुलिस प्रशासन मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई कर रहा है. परिजनों और क्षेत्रवासियों की यही मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई और दीपशिखा इस तरह की हैवानियत का शिकार न हो.