Mathura Building Collapsed: मथुरा में बहुमंजिला इमारत ढहने की घाटना पर जिलाधिकारी (डीएम) चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि यह घटना तब हुई जब पुराने शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक टीले पर बना मकान अचानक ढह गया. अनुमान है कि इमारत ढहने की वजह से आसपास के पांच से छह घरों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. सीएमओ डॉ संजीव यादव ने बताया, “मलबे से 3 लोगों को बचाकर जिला अस्पताल भेजा गया था. इनमें से एक तोताराम (35) और बाकी दो बच्चे काजल और यशोदा थे. जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 7-8 एंबुलेंस और कई अन्य टीमें मौके पर भेजी गई हैं.”
#WATCH | Mathura, Uttar Pradesh | A building collapsed under the Masani Police Station area. Relief and rescue work is underway. More details awaited. pic.twitter.com/8RENJZ9MNA
— ANI (@ANI) June 15, 2025
हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया
डीएम सीपी सिंह ने कहा, “घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लिया है. घायलों का इलाज कराया जाएगा और मृतकों के लिए मुआवजे की घोषणा की जाएगी.”
#WATCH | Mathura, Uttar Pradesh | DM CP Singh says, "The incident is very unfortunate and the Chief Minister has taken cognizance of the matter. The injured will be treated and compensation will be announced for the deceased…" https://t.co/83eEVrgy63 pic.twitter.com/aq5ZAgxqSE
— ANI (@ANI) June 15, 2025
इमारत ढहने की घटना की होगी जांच
जिला मजिस्ट्रेट सीपी सिंह ने बताया, “हम उस जगह पर मौजूद हैं जहां इमारत गिरी है. अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं…एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत-बचाव कार्य कर रहे हैं. फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं. हम बाद में कारणों की जांच करेंगे, फिलहाल बचाव कार्य ज्यादा जरूरी है. हम इस इमारत में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं.”