Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है. जिले के नौझील थाना क्षेत्र के खाजपुर गांव में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने 90 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है. खास बात यह है कि हिरासत में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
पुलिस ने दी ये जानकारी
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्लोक कुमार ने बताया कि पूरे जिले में नियमित तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में स्थानीय ईंट भट्टों पर जांच के दौरान पुलिस को वहां काम कर रहे संदिग्ध विदेशी नागरिकों की जानकारी मिली. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि हिरासत में लिए गए लोगों में 35 पुरुष, 27 महिलाएं और 28 बच्चे शामिल हैं. सभी ने खुद को बांग्लादेशी नागरिक बताया है और कहा कि वे तीन से चार महीने पहले मथुरा आए थे.
यह भी पढ़ें- LPG Gas Price Today: UP में आज रसोई गैस की क्या है कीमत? देखें अपने जिले का ताजा रेट
यह भी पढ़ें- पछुआ हवाओं ने बढ़ाई तपिश, 25 से ज्यादा जिलों में लू की चेतावनी, यहां बारिश और वज्रपात के आसार
सुरक्षा एजेंसियों को दी गई जानकारी
एसएसपी ने यह भी बताया कि मामले में ठेकेदार से पूछताछ की जा रही है, जो इन विदेशी नागरिकों को काम पर लगाए हुए था. इसके अलावा, अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है, और वे भी अपनी जांच में जुट गई हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये सभी लोग भारत में कैसे दाखिल हुए और किन दस्तावेजों के आधार पर यहां रह रहे थे.
यह भी पढ़ें- ‘हर हाथ को काम’ का सपना होगा साकार, योगी सरकार दे रही उद्योगों को बढ़ावा