23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईदगाह के पास मिले प्रतिबंधित मांस, गोवर्धन में तनाव का माहौल

Mathura News: एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने जानकारी दी कि गोवंश के अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है.

Mathura News: बकरीद की देर शाम मथुरा के थाना गोवर्धन इलाके में तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई. दरअसल, बरसाना मार्ग स्थित ईदगाह के पास गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना फैल गई. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया.

हंगामे के बीच गोरक्षक दल और पुलिस आमने-सामने

मौके पर पहुंचे गो रक्षक दल के सदस्यों और स्थानीय हिन्दू संगठनों ने इस घटना को लेकर गोकशी का आरोप लगाया. लोगों ने ईद के मौके पर गो तस्करों की सक्रियता का हवाला देते हुए विरोध दर्ज कराया. इस दौरान पुलिस को हालात संभालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी और प्रदर्शनकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई.

प्रशासन पर गंभीर आरोप, कड़ी कार्रवाई की मांग

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि धार्मिक अवसरों पर ऐसी घटनाएं भावनाओं को आहत करती हैं. उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया और कहा कि दोषियों की पहचान कर तुरंत गिरफ्तार किया जाए.

यह भी पढ़ें- रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज, अखिलेश यादव समेत दिग्गजों के शामिल होने की संभावना

शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात सुरेश चंद रावत, सीओ गोवर्धन अनिल कुमार सिंह समेत कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात की गई. क्षेत्र में फ्लैग मार्च और अतिरिक्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की गई है, जिससे स्थिति नियंत्रण में बनी रहे.

पुलिस की कार्रवाई और जांच का आश्वासन

एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने जानकारी दी कि गोवंश के अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है. जिसने भी यह कृत्य किया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. शांति भंग करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel