Meerut News: मेरठ में इन दिनों रिश्तों को लेकर अजीबोगरीब घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक महिला मौलाना शौहर की दाढ़ी से परेशान होकर अपने ही देवर के साथ फरार हो गई. दरअसल, बीवी को अपने शौहर की दाढ़ी बिल्कुल पसंद नहीं थी, जिसे लेकर वह लगातार दाढ़ी कटवाने की बात कहती थी. लेकिन मौलाना ने दाढ़ी कटवाने से इंकार कर दिया था. वहीं, जब कुछ दिनों तक पत्नी का पता नहीं चला तो, शौहर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
जानें पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके का है. जहां कुछ महीने पहले मौलाना शाकिर की शादी इंचौली निवासी की लड़की अर्शी के साथ हुआ था. लेकिन कुछ ही समय बाद पत्नी अपने देवर के साथ भाग गई, क्योंकि पत्नी निकाह के बाद शौहर पर दाढ़ी कटवाने का दबाव बना रही थी. पत्नी का कहना था कि उसे दाढ़ी बिल्कुल भी पसंद न है और वह चुभती है. ऐसे में जब शौहर नहीं माना तो वह लड़ाई करने लगी, जिस पर मौलाना ने पत्नी के परिवार वालों से इकी शिकायत भी करवाई थी.
यह भी पढ़ें- ना लग्जरी कार, ना हेलिकॉप्टर… दुल्हन को बैलगाड़ी से ले गया इंजीनियर दूल्हा, देखें वीडियो
मौलाना ने दिया तलाक
पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पत्नी और देवर की खोजबीन की गई. इस दौरान महिला की लोकेशन पंजाब के लुधियाना में मिली. वहीं जब वह दो महीने बाद लौटकर वापस आई तो शौहर ने थाने के सामने ही उसे तलाक दे दिया. तलाक के बाद महिला ने मौलाना से 2.50 लाख रुपए मेहर की मांग की है. मौलाना ने यह कहा है कि अगर वह माफी मांग ले तो ही उसे वह घर ले जाएगा.