23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाराणसी से मेरठ का सफर अब आसान, रेलवे ने दी सीधी वंदे भारत की सौगात

Meerut Lucknow Vande Bharat: मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का अब अयोध्या होते हुए वाराणसी तक विस्तार किया गया है. यह ट्रेन 28 अगस्त से चलेगी. पहली बार वाराणसी और मेरठ के बीच सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. यात्रा का समय करीब 11 घंटे 55 मिनट तय किया गया है.

Meerut Lucknow Vande Bharat: काशी वासियों को रेलवे की तरफ से वंदे भारत ट्रेन की एक और सौगात मिली है. मेरठ-लखनऊ वंदे भारत का वाराणसी तक विस्तार किया गया है. यह ट्रेन अयोध्या के रास्ते वाराणसी तक चलाई जाएगी. ऐसे में पहली बार वाराणसी से मेरठ तक सीधी ट्रेन संचालित होगी.

28 अगस्त से चलाई जाएगी ट्रेन

लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन संख्या 22489/22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 28 अगस्त से अयोध्या के रास्ते वाराणसी कैंट तक जाएगी. यह ट्रेन करीब 782 किमी. की दूरी को महज 11 घंटे 55 मिनट में अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगी. इसके लिए समय और रूट तय किए जा चुके हैं.

ये है ट्रेन का रूट और समय

22490 वंदे भारत एक्सप्रेस (मेरठ सिटी से वाराणसी कैंट)

  • सुबह 6:35 बजे मेरठ सिटी से प्रस्थान
  • सुबह 8:40 बजे मुरादाबाद आगमन
  • सुबह 10:11 बजे बरेली स्टेशन आगमन
  • आलमनगर होते हुए दोपहर 1:55 बजे लखनऊ आगमन
  • शाम 3:55 बजे अयोध्या धाम आगमन
  • शाम 6:25 बजे वाराणसी कैंट आगमन

22489 वंदे भारत एक्सप्रेस (वाराणसी कैंट से मेरठ सिटी)

  • सुबह 9:10 बजे वाराणसी कैंट से प्रस्थान
  • 11:40 बजे अयोध्या धाम आगमन
  • दोपहर 1:30 बजे लखनऊ आगमन
  • शाम 5:15 बजे बरेली आगमन
  • शाम 6:50 बजे मुरादाबाद आगमन
  • रात 9:05 बजे मेरठ सिटी आगमन

वाराणसी से मेरठ के लिए अभी तक नहीं है कोई ट्रेन

वाराणसी से सीधे मेरठ तक जाने के लिए अभी तक कोई भी डायरेक्ट ट्रेन नहीं है. इस ट्रेन के विस्तार से वाराणसी से मेरठ तक यात्रा करने वाले यात्रियों को आसानी होगी. अभी तक पूर्वांचल के लोगों को मेरठ तक जाने के लिए प्रयागराज रेलवे स्टेशन जाने या गाजियाबाद से बस से सफर करना पड़ता है. टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता के मुताबिक, वाराणसी से मेरठ के लिए काफी लंबे समय से डायरेक्ट ट्रेन की मांग थी. इसके लिए व्यापारियों और टूरिज्म की तरफ से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है.

वाराणसी से चलेगी 7वीं वंदे भारत ट्रेन

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का वाराणसी तक विस्तार हो जाने के बाद यह 7वीं ट्रेन है, जो कि वाराणसी कैंट से संचालित होगी. अभी तक वाराणसी कैंट से देवघर, पटना, रांची, आगरा के लिए 1-1 ट्रेन और नई दिल्ली के लिए 2 ट्रेनें चल रही हैं.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel