Operation sindoor: पाकिस्तान में भारतीय सैन्य द्वारा आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की की कार्रवाई पर चर्चा करने के दौरान एक युवक भड़क गया. उसने किशोर के ऊपर चाकू से वार कर किशोर को घायल कर दिया. और सब्जी मंडी में भीड़भाड़ वाले इलाके के बीच आरोपी युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी भी किया.इसके बाद वहां मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गई और आरोपी युवक को पकड़कर पीटने लगी इसके बाद जब पुलिस को मामले की जानकारी हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. मामले को लेकर हिंदू संगठनों व मौजूद लोगों में आक्रोश का माहौल रहा.
शाहजहांपुर के पुवायां थाना अंतर्गत गांव धर्मगदपुर खुर्द निवासी लालबहादुर का 12 वर्षीय लड़का सुरजीत बुधवार सुबह सब्जी मंडी गया था. इस दौरान भारत की ओर से पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की वह अपने दोस्तों के साथ चर्चा कर रहा था. इस दौरान बगल में ही मौजूद पुवायां कस्बे के मोहल्ला कटरा बाजार का निवासी एक युवक ने चर्चा का विरोध करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी.
किशोर के हाथ में किया चाकू से प्रहार
सुरजीत ने गाली देने का विरोध किया तो आरोपी युवक ने चाकू निकाल कर किशोर पर वार कर दिया, जिससे किशोर( सुरजीत) के हाथ में लगी. आरोप है कि चाकू से वार करने के बाद युवक ने बीच बाज़ार पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी भी किया. जिसके बाद मंडी में मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गई और युवक को पकड़ लिया जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हाथ सुपुर्द कर दिया. इस दौरान हमलावर का एक और साथी भाग निकला. पुलिस ने घायल सुरजीत को पास स्थित सीएचसी में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार चल रहा है.वहीं, किशोर पर चाकू से हमला करने और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की घटना को लेकर हिंदू संगठनों और मौजूद भीड़ में आक्रोश फैल गया जिसके बाद भीड़ धीरे धीरे और बढ़ने लगी लोगो ने आक्रोशित हो कर आरोपी के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को हिरासत में लिया गया है. तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.