24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मदर डेयरी-अमूल के नक्शे कदम पर पराग, दूध की बढ़ाई कीमतें

Milk Price Hike: अमूल और मदर डेयरी के बाद यूपी की प्रमुख दुग्ध आपूर्ति संस्था लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) ने भी दूध के कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया है.

Milk Price Hike: कुछ दिनों पहले अमूल और मदर डेयरी ने दूध कीमतों को बढ़ाया था. इसके बाद अब यूपी की प्रमुख दुग्ध आपूर्ति संस्था लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) ने भी दूध के कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया है. बढ़ी हुई दूध की कीमतों की नई दरें शनिवार यानी 3 मई से ही लागू हो गई हैं. पराग मिल्क की कीमतों में इजाफा दूध के उत्पादन और वितरण की लागत में बढ़ोतरी के कारण हुआ है. (Parag Milk Price Hike)

दूध की कीमते बढ़ने का कारण

लखनऊ दुग्ध संघ के महाप्रबंधक विकास बालियान ने कीमतों में बढ़ोतरी का कारण उत्पादन, संग्रहण और वितरण की लागत में इजाफा के कारण हुआ है. संघ ने सभी प्रकार के दूधों की कीमतों में बढ़ाया गया है.

यह भी पढ़ें- ‘होली साल में एक बार, जुमा 52 बार’ कहने वाले CO अनुज चौधरी का हुआ तबादला

यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत की उछली पगड़ी, BKU ने बुलाई पंचायत, देखें वीडियो

इतने रुपए की हुई बढ़ोतरी

कीमतों में इजाफा होने के बाद एक लीटर दूध की कीमत 68 रुपए से बढ़कर 69 रुपए, आधा लीटर 34 रुपए से बढ़कर 35, टोंड मिल्क (1 लीटर) 56 से बढ़कर 57 रुपए, आधा लीटर 28 से 29 रुपए, आधा लीटर स्टैंडर्ड दूध की कीमत 31 से बढ़कर 32 रुपए कर दिया गया है. इसके अलावा, 5 लीटर दूध पैकेट की कीमत 280 से बढ़ाकर 290 कर दिया गया है. (Parag Milk Price)

अमूल और मदर डेयरी के दूध में भी हुआ था इजाफा

पिछले हफ्ते अमूल दूध और मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में इजाफा किया था. इस दौरान 2 रुपए प्रति लीटर दूध के दाम बढ़े थे. वहीं एक्सपर्ट का मानना है कि आने बहुत जल्द इस ब्रांड के अन्य उत्पादों जैसे दही, पनीर और घी की कीमतों में इजाफा देखने को मिलेगा, जिसका असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- 5 जून होगी राम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा, हर घंटे सिर्फ 50 श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel