Monkey Viral Video: रील्स या शॉर्ट्स को स्क्रॉल करते हुए आपने मोंकेश और डोगेश का वीडियो एक बार तो जरूर देखा होगा. इन वीडियो में दोनों बनारस के घाटों पर घूमते-फिरते हुए इंसान की तरह बात करते हुए नजर आते हैं. इसमें बंदर का नाम मोंकेश है, जबकि कुत्ते का नाम डोगेश है. बंदर और कुत्ते की यह जोड़ी सोशल मीडिया खूब धमाल मचा रही है. मोंकेश और डोगेश नाम का किरदार AI के जरिए क्रिएट किया गया है, जिसे क्रिएट करने वाले का नाम आकाश है. आइए आकाश की कहानी के बारे में जानते हैं.
कौन हैं AI क्रिएटर आकाश
सोशल मीडिया पर मोंकेश और डोगेश को क्रिएट करने वाले आकाश हैं, जो कि उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बिलग्राम इलाके के रहने वाले हैं. उन्होंने ‘UP Tak’ को दिए इंटरव्यू में वीडियो बनाने की पूरी कहानी बताया है. आकाश ने बताया कि इन वायरल वीडियो को AI टूल्स की मदद से बनाया जाता है, जिसमें सबसे प्रमुख टूल्स गूगल का Veo-3 है. इस टूल को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. उनका क्रिएट किया हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इन वीडियो पर भर-भरकर व्यूज आ रहे हैं. मोंकेश और डोगेश के कई वीडियोज को 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.

यह कमाई का अच्छा जरिया- आकाश
इंटरव्यू में आकाश ने बताया कि एक वीडियो को बनाने में 24 घंटे का समय लगता है. भारत में आने वाले समय में AI वीडियो को बड़ा स्कोप है. विदेशों में पहले से ही AI का इस्तेमाल किया जा रहा है. बाहर के वीडियो देखकर स्टार्टअप शुरू करने का आइडिया आया. यह कमाई का बहुत अच्छा जरिया है.
आर्थिक तंगी के कारण छोड़नी पढ़ी बीटेक की पढ़ाई
उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री नहीं पूरा कर पाया. आखिरी सेमेस्टर कॉलेज ड्रॉप आउट करना पड़ा. आकाश ने आगे कहा कि बेंगलुरु के एक स्टार्टअप में काम करते हुए AI और एनीमेशन की तकनीक सीखी. मोंकेश और डोगेश के वीडियो यूजर्स को खूब पसंद आ रहे हैं. रीच और पॉपुलैरिटी धीरे-धीरे बढ़ रही है, जिससे कमाई भी हो जा रही है.

AI कंटेंट क्रिएटर आकाश के मुताबिक, अगर कोई वीडियो दिल से न बनाया जाए, तो वह स्क्रीन पर भी लोगों के दिल नहीं छू पाती है. उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि अगला व्लॉगर AI बंदर और डॉग होगा, जो कि घूमने-फिरने, बात करने के साथ खबर भी पढ़ सकता है.