Moradabad News: मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने कुछ माह पहले निजी बैंक की दिल्ली रोड शाखा से लगभग तीन लाख रुपये का गोल्ड लोन लिया था. इसके बदले ग्राहक ने कुल 365.53 ग्राम सोने के आभूषण बैंक में बतौर गिरवी जमा किए थे. यह सोना सात पैकेटों में सुरक्षित तिजोरी में रखा गया था, जिसकी बाजार में कीमत लगभग तीस लाख रुपये आंकी गई है.
चार जुलाई को खुली चोरी की घटना
चार जुलाई को वही ग्राहक लोन की रकम चुकाने के बाद अपना गिरवी रखा सोना वापस लेने बैंक पहुंचा. जब कर्मचारियों ने लॉकर खोला तो उसमें से सभी सात पैकेट गायब मिले. इस पर बैंक अधिकारियों और ग्राहकों में हड़कंप मच गया. तुरंत शाखा प्रबंधन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आंतरिक जांच शुरू की और मामले को पुलिस तक पहुंचाया गया.
दो कर्मचारियों पर चोरी का आरोप
बैंक के भीतर लॉकर और तिजोरी संचालन की जिम्मेदारी दो कर्मचारियों पवन सैनी और सूरज सैनी के पास थी. जांच के दौरान पता चला कि जून माह में ही दोनों ने अचानक बैंक आना बंद कर दिया था और बिना किसी सूचना के लापता हो गए. बैंक प्रबंधन ने उन्हें कई बार नोटिस भेजे, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इससे संदेह और गहरा हो गया.
चोरी के बाद जहरीला पदार्थ खाने की सूचना
जब बैंक के लोकेशन मैनेजर निजाम और अन्य अधिकारी दोनों कर्मचारियों के घर पहुंचे तो परिजनों ने बताया कि पवन और सूरज ने जहरीला पदार्थ खा लिया है और उनका इलाज चल रहा है. हालांकि, दोनों कर्मचारियों का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है. उनकी भूमिका और मानसिक स्थिति को लेकर भी जांच हो रही है.
एक कर्मचारी ने चोरी की बात कबूली
लोकेशन मैनेजर ने पुलिस को बताया कि समीक्षा के दौरान तिजोरी की जांच की गई, जिसमें सोने के सातों पैकेट गायब मिले. पूछताछ में सूरज सैनी ने एक पैकेट चोरी करने की बात स्वीकार की है. बाकी पैकेटों के बारे में भी पूछताछ जारी है. बैंक प्रबंधन ने पारदर्शिता दिखाते हुए ग्राहक को गिरवी रखे गए सोने के बदले पूर्ण भुगतान कर दिया है.
पुलिस कर रही है जांच
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि बैंक की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और दोनों कर्मचारियों की तलाश तेज कर दी गई है. जांच में बैंक के अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है, ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके.