24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुरादाबाद में तांत्रिक की गला रेतकर हत्या: झाड़फूंक की रंजिश में चार हमलावरों ने ली जान, पुलिस ने दर्ज किया केस

Moradabad Tantrik Murder: मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र में तांत्रिक गुलाब सिंह सैनी की शनिवार रात चार हमलावरों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. पत्नी ने एक हमलावर संजीव को पहचान लिया, जो पुरानी झाड़फूंक की रंजिश रखता था. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Moradabad Tantrik Murder: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र के हरियाना गांव में शनिवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब तंत्र क्रिया करने वाले गुलाब सिंह सैनी (60) की चार हमलावरों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. घटना के वक्त वह आंगन में चारपाई पर सो रहे थे. पास ही दूसरी चारपाई पर उनकी पत्नी बूची सैनी सोई थीं. चीखने-चिल्लाने पर हमलावर भाग निकले लेकिन पत्नी ने एक हमलावर को पहचान लिया.

सीने, हाथ-पैर और प्राइवेट पार्ट पर ताबड़तोड़ वार

हत्या की यह वारदात इतनी नृशंस थी कि तांत्रिक के गले के अलावा हमलावरों ने उनके सीने, हाथ, पैरों और यहां तक कि प्राइवेट पार्ट पर भी कई वार किए. खून से लथपथ उनका शव चारपाई के नीचे पड़ा मिला, जिससे साफ है कि उन्होंने हमलावरों से संघर्ष करने की कोशिश की थी. फर्श पर खून के धब्बे इस लड़ाई की गवाही दे रहे थे.

पत्नी ने एक हमलावर को पहचाना, पुरानी रंजिश का खुलासा

तांत्रिक की पत्नी बूची सैनी ने पुलिस को बताया कि एक हमलावर संजीव था, जो मैनाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम संदलपुर का निवासी है. करीब एक साल पहले संजीव की बहन कामिनी की तबीयत बिगड़ने पर गुलाब सिंह ने झाड़फूंक से इलाज किया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. तभी से संजीव उनके पति से रंजिश रखने लगा था और पहले भी मारने की कोशिश कर चुका था.

पुलिस ने दर्ज किया केस, फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड ने जुटाए साक्ष्य

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह, सीओ राजेश कुमार तिवारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और डॉग स्क्वॉड को भी लगाया गया, लेकिन तत्काल कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस ने संजीव और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

बेटी ने बताई पहले की मारपीट, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

गुलाब सिंह की बेटी पूजा ने बताया कि 11 महीने पहले भी संजीव ने उसके पिता से मारपीट की थी, लेकिन पुलिस ने तब कोई कार्रवाई नहीं की. अगर समय पर कार्रवाई होती तो शायद आज उसके पिता जिंदा होते. यह आरोप स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है.

गुलाब सिंह की दो शादियां, दूसरी पत्नी से तीन बेटियां

गुलाब सिंह सैनी ने अपनी पहली पत्नी लक्ष्मी से अलग होने के बाद बंगाल निवासी बूची सैनी से दूसरी शादी की थी. बूची से उन्हें तीन बेटियां – पूजा, पूनम और मीनाक्षी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. पिता की निर्मम हत्या की खबर सुनते ही तीनों बेटियां मौके पर पहुंचीं और रो-रोकर बेहाल हो गईं. गुलाब सिंह के पास करीब छह बीघा कृषि भूमि भी थी.

शाम को किया गया अंतिम संस्कार, गांव में पसरा मातम

हत्या की सूचना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. आसपास के गांवों से भी लोग जुट गए. पुलिस की मौजूदगी में गुलाब सिंह का शव शाम को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग इस घटना से स्तब्ध हैं.

पुलिस का दावा – जल्द होंगे हत्यारे गिरफ्तार

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद परिजनों से बातचीत की और कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल, पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जो केस की दिशा तय करने में मदद करेगा.

ग्राम हरियाना में हुई यह हत्या केवल एक तंत्र विद्या से जुड़ी रंजिश नहीं, बल्कि एक प्रशासनिक लापरवाही का भी परिणाम है. पहले की धमकियों और मारपीट को गंभीरता से लिया गया होता तो शायद गुलाब सिंह आज जीवित होते. अब देखना है कि पुलिस कितनी जल्दी आरोपियों को गिरफ्त में लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिला पाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel