27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17 साल फरार रहा हिजबुल आतंकी, ATS ने दबोचा, अब 10 साल की जेल

Moradabad News: आतंकी समूह मुरादाबाद के धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था. जमानत पर रिहा होने के बाद उल्फत फरार हो गया था.

Moradabad News: मुरादाबाद की एडीजे-11 कोर्ट ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम को 10 साल की सजा सुनाते हुए 48,000 रुपए का जुर्माना लगाया है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले का निवासी उल्फत 2002 से आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय था और 2008 में जमानत मिलने के बाद से फरार चल रहा था.

बड़ी मात्रा में हथियार हुए थे बरामद

कटघर थाना पुलिस ने 9 जुलाई 2002 को उल्फत सहित चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए थे. बरामदगी में एक AK-47, एक AK-56, दो पिस्टल, 12 हैंड ग्रेनेड, 29 किलो विस्फोटक सामग्री, 50 डेटोनेटर, 39 टाइमर, 8 मैगजीन और 560 जिंदा कारतूस शामिल थे.

यह भी पढ़ें- ‘यूपी में थूक जिहाद!’ होटलकर्मी की घिनौनी हरकत, थूक लगाकर बनाई रोटियां

यह भी पढ़ें- सीएम योगी के मंत्री लाएंगे ‘कूड़ा से सोना’ बनाने की मशीन, अखिलेश बोले ‘बीजेपी में दूर की फेंकने की होड़’

धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की थी साजिश

पुलिस के अनुसार, आतंकी समूह मुरादाबाद के धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था. जमानत पर रिहा होने के बाद उल्फत फरार हो गया था, जिसके चलते कोर्ट ने 2015 और 2025 में उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी किए. उसकी गिरफ्तारी पर ₹25,000 का इनाम भी घोषित किया गया था. आखिरकार, 8 मार्च 2025 को यूपी एटीएस और कटघर पुलिस की संयुक्त टीम ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से उसे गिरफ्तार कर मुरादाबाद जेल भेजा.

यह भी पढ़ें- UP में LPG सिलेंडर की नई कीमतें जारी, देखें आपके जिले में कितने में मिल रही गैस

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel