Noida Video : यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती मोटरसाइकिल पर स्टंट करना एक कपल को भारी पड़ गया. इस स्टंट का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कपल पर 53,500 रुपये का चालान किया. पुलिस उपायुक्त यातायात लखन सिंह यादव ने बताया कि वीडियो में युवक मोटरसाइकिल चला रहा है और युवती उससे आगे से लिपटी हुई है. यह खतरनाक स्टंट बिना किसी सुरक्षा उपाय के किया गया था. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की और लोगों से ऐसे खतरनाक स्टंट से बचने की अपील की है. वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.
#Noida सेक्टर 94 एक्सप्रेस वे पर युवक से लिपटी- चिपटी युवती कैमरे में कैद हुई तो पुलिस भी एक्शन में आ गई। फिलहाल बाइक का 53,500/- का चालान हो गया है। pic.twitter.com/fzQOqGzufA
— News & Features Network (@newsnetmzn) June 17, 2025
पुलिस का कहना है कि इस युगल ने न सिर्फ यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान को भी खतरे में डाला. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने मोटरसाइकिल मालिक के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए कुल 53,500 रुपये का चालान जारी किया.