24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिन, दो सदन और सिर्फ हंगामा! विपक्ष के तूफान में ठप पड़ी संसद, एसआईआर-‘ऑपरेशन सिंदूर’ बना फुल ब्लॉकबस्टर मुद्दा

Opposition Protest In Parliament: संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने बिहार में एसआईआर प्रक्रिया और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया. लगातार नारेबाजी और विरोध के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी.

Opposition Protest In Parliament: देश की संसद का मानसून सत्र लगातार दूसरे दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों की कार्यवाही विपक्ष के जोरदार विरोध के चलते पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्ष की मुख्य मांग बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को वापस लेने और उस पर विस्तार से चर्चा कराए जाने की थी. सोमवार को भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस की मांग को लेकर सदन नहीं चल सका था.

लोकसभा में दिनभर नारेबाजी और कार्यवाही पर ब्रेक

जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी सांसदों ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. वे बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया को असंवैधानिक बताते हुए उस पर तत्काल चर्चा की मांग कर रहे थे. इसके साथ ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी बहस की मांग उठाई गई.

स्पीकर की अपील बेअसर, बार-बार स्थगन

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष से आग्रह किया कि वे किसानों से जुड़े प्रश्नों पर चर्चा के लिए सदन की गरिमा बनाए रखें. स्पीकर ओम बिरला ने भी तख्तियां लहराने और नारेबाजी रोकने की अपील की, लेकिन माहौल शांत नहीं हो सका. कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक और फिर दोबारा दोपहर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी.

वेल में पहुंचे सांसद, नहीं थमा हंगामा

दोपहर दो बजे जब कार्यवाही फिर शुरू हुई, तो भी विपक्षी सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे. पीठासीन अधिकारियों की अपीलों के बावजूद स्थिति नहीं सुधरी और अंततः दिनभर के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

सरकार ने विपक्ष को घेरा, लगाया दोहरे मापदंड का आरोप

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि एक ओर विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा है और दूसरी ओर खुद ही चर्चा नहीं होने दे रहा. उन्होंने इसे विपक्ष का “दोहरा रवैया” बताया और आरोप लगाया कि विपक्ष संसद का कीमती समय बर्बाद कर रहा है. रिजिजू ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है.

राज्यसभा में भी विपक्ष का हंगामा, पूरा दिन ठप

राज्यसभा में भी जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने बिहार एसआईआर, पहलगाम आतंकी हमला और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रधानमंत्री की मौजूदगी में बहस की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी.

12 स्थगन प्रस्ताव खारिज, कार्रवाई रही ठप

सीपीआई सांसद पी. संतोश कुमार ने उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर चर्चा की मांग की, लेकिन सभी 12 स्थगन प्रस्ताव नियम 267 के तहत खारिज कर दिए गए. उपसभापति हरिवंश को दो बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी और अंततः दिनभर के लिए सदन बंद करना पड़ा.

धनखड़ के इस्तीफे की सूचना, फिर भी चलता रहा हंगामा

प्रश्नकाल के दौरान भी शोरगुल जारी रहा. इसी दौरान गृह मंत्रालय की अधिसूचना द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के तत्काल प्रभाव से इस्तीफे की जानकारी दी गई. इसके बावजूद विपक्ष शांत नहीं हुआ.

सामाजिक न्याय मंत्री ने लोकसभा में रखे दो अहम प्रस्ताव

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने लोकसभा में दो विधायी प्रस्ताव पेश किए. एक प्रस्ताव भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) में दो सांसदों के चुनाव से संबंधित था, जबकि दूसरा विकलांगता पर केंद्रीय सलाहकार बोर्ड के गठन से जुड़ा था.

NFSA के तहत 79 लाख नए लाभार्थी जोड़े जाएंगे

राज्यसभा में केंद्र सरकार ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (NFSA) के तहत अभी 79 लाख और लाभार्थियों को जोड़ा जा सकता है. अभी 80.56 करोड़ लोग इस योजना के तहत लाभ ले रहे हैं, जबकि लक्ष्य 81.35 करोड़ लाभार्थियों का है. राज्य सरकारों द्वारा यह सूची लगातार अपडेट की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel