24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न जमीन, न नाम, बागपत की मिट्टी से खत्म हुआ ‘मुशर्रफ’ का निशान, शत्रु संपत्ति तीन गुना मूल्य पर बिकी

Pervez Musharraf Land: पाकिस्तान के तानाशाह परवेज मुशर्रफ के परिवार की बागपत वाली जमीन को घोषित कर ऑनलाइन नीलामी कर दी गई है.

Pervez Musharraf Land: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के कोताना गांव की 13 बीघा जमीन, जो कभी पाकिस्तान के तानाशाह परवेज मुशर्रफ के परिवार की थी, सरकार ने शत्रु संपत्ति घोषित कर ऑनलाइन नीलाम कर दी है. इस जमीन की बेस प्राइस 39 लाख रुपये रखा गया था, लेकिन बोली तीन गुना बढ़ गई, जिसे तीन खरीददार ने खरीदा है.

तीन खरीददारों ने खरीदी संपत्ति

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और तानाशाह परवेज मुशर्रफ की पैतृक संपत्ति को बेस प्राइस से तीन गुना कीमत पर खरीदी गई. इस जमीन को तीन खरीददारों ने 1 करोड़ 38 लाख 16 हजार रुपये में खरीदी. जमीन खरीदने वालों में मनोज गोयल (ट्रांसपोर्ट और प्रॉपर्टी डीलर), पंकज (ठेकेदार) और गाजियाबाद की जेके स्टील फर्म शामिल है.

यह भी पढ़ें- रात के अंधेरे में प्रशासन का सख्त कदम, कब्रिस्तान पर चलाया बुल्डोजर

यह भी पढ़ें- मामा का गला काटा, दीवार तोड़ी, रिश्ते को लहूलुहान कर भागा भांजा

बागपत की मिट्टी से मिटा मुशर्रफ का नाम

बागपत के प्रशासनिक अधिकारी मनोज यादव ने बताया कि यह नीलामी ऑनलाइन हुई और बोली कीमत तीन गुना से अधिक रही. इससे मुशर्रफ परिवार का नाम कानूनी तौर पर भी बागपत की मिट्टी से मिट गया है. पिछले साल भी परवेज मुशर्रफ के भाई की एक अन्य संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित कर नीलाम किया गया था, जिसे बागपत के दो स्थानीय किसानों ने खरीदा था.

आजादी के पहले माता-पिता के नाम थी संपत्ति

गौरतलब है कि इस जमीन का इतिहास काफी पुराना है. बंटवारे के पहले 1943 में यह जमीन मुशर्रफ के माता-पिता के नाम थी, लेकिन बंटवारे के बाद 1947 में पाकिस्तान चले गए थे, जिसके बाद यह संपत्ति उनके चचेरे भाई के नाम दर्ज हुई, लेकिन सरकार ने इस जमीन को शत्रु घोषित कर दिया था.

यह भी पढ़ें- डकैत पान सिंह तोमर की पौत्री ने JE को जमकर मारे थप्पड़-घूंसे, देखें वीडियो

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel