Pilibhit News: पीलीभीत जिले के माधोटांडा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब वे एक सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे.
जहरीली गैस का रिसाव
पुलिस के अनुसार, माधोटांडा क्षेत्र के सेल्हा गांव में रहने वाले प्रह्लाद मंडल (60) अपनी बेटी तनु (32) और दामाद कार्तिक विश्वास (38) के साथ घर के बाहर बने सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे. सफाई के दौरान पास में स्थित एक पुराने टैंक से जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिससे तीनों की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- कौन है वंशिका? जो बनेंगी चाइना मैन कुलदीप यादव की दुल्हनियां, देखें सगाई का वीडियो
यह भी पढ़ें- राम दरबार की भव्य प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे सीएम योगी, 53वें जन्मदिन पर पहुंचेंगे अयोध्या
पत्नी ने देखा तो मचाया शोर
कुछ देर बाद जब प्रह्लाद की पत्नी वहां पहुंचीं, तो तीनों को टैंक के अंदर बेसुध पड़ा देख उन्होंने शोर मचाया. आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों को टैंक से बाहर निकाला. सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
यह भी पढ़ें- इस दिन से थमेगी बारिश, फिर लौटेगी उमस भरी गर्मी, यूपी में सताएगा तपता जून
जानकारी के अनुसार, तनु अपने पति कार्तिक और बच्चों के साथ इन दिनों अपने मायके में ही रह रही थीं. कार्तिक पास के गांव मैनीगुलड़िया का निवासी था. प्रह्लाद मंडल ने हाल ही में घर के बाहर एक नया शौचालय बनवाया था और पुराने टैंक की छोटी क्षमता के कारण आठ फुट गहरा नया टैंक खुदवाया था. सफाई का कार्य खुद करने के दौरान यह हादसा हुआ.
प्रशासन ने दिया मदद का भरोसा
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे कलीनगर के तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और पूरी जानकारी ली. उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं के तहत हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.