Pilibhit News: पीलीभीत मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत संचालित जिला महिला अस्पताल की लिफ्ट में बुधवार को एक बड़ी तकनीकी चूक सामने आई. इस लिफ्ट में सीएमओ डॉ. आलोक शर्मा, सीएमएस राजेश कुमार और सामाजिक वानिकी के डीएफओ भरत कुमार डीके समेत करीब 10 लोग अचानक फंस गए. यह घटना उस समय हुई जब सभी पहले तल से तीसरे तल की ओर जा रहे थे.
कर्मचारियों के उड़े होश, टेक्नीशियन की मदद से लिफ्ट से निकाले गए अधिकारी
लिफ्ट के अचानक रुक जाने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. स्थिति को समझते हुए तत्काल टेक्नीशियन को बुलाया गया, जिसने करीब सात मिनट की मशक्कत के बाद लिफ्ट को चालू किया. जैसे ही अधिकारी बाहर निकले, सभी ने राहत की सांस ली.
एक दिन पहले ही शुरू हुई थी लिफ्ट, अब मरीजों को किया गया अलर्ट
जानकारी के मुताबिक यह लिफ्ट सिर्फ एक दिन पहले ही शुरू की गई थी और इसका ट्रायल अभी जारी है. सीएमएस राजेश कुमार ने बताया कि लिफ्ट में तकनीकी खराबी के चलते लॉकिंग की समस्या आ गई थी. जब तक पूरी तरह से तकनीकी जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक मरीजों और तीमारदारों से लिफ्ट का इस्तेमाल न करने की अपील की गई है.
सवालों के घेरे में आई तकनीकी व्यवस्था, जांच की उठी मांग
एक दिन पहले शुरू हुई लिफ्ट में वरिष्ठ अधिकारियों का फंसना कहीं न कहीं प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करता है. अब सवाल उठने लगे हैं कि बिना पूरी जांच और सुरक्षा ट्रायल के लिफ्ट को संचालन में कैसे लाया गया. संबंधित विभाग से मामले की जांच की मांग उठ रही है.