27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतापगढ़ जेल में बड़ा एक्शन! जेलर सस्पेंड, बंदी रक्षकों ने खोला काला चिट्ठा

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जेल के जेलर अजय कुमार सिंह को अधीनस्थों के साथ अमर्यादित व्यवहार, मानसिक उत्पीड़न और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया. बंदी रक्षकों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की थी. विभागीय जांच में आरोप सही पाए गए.

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिला कारागार में तैनात जेलर अजय कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. प्रयागराज परिक्षेत्र के उप महानिरीक्षक कारागार द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या में पाया गया कि जेलर का रवैया अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति लगातार अनुचित और अमर्यादित रहा है. उन्होंने आकस्मिक स्थिति में कर्मचारियों को आवश्यक अवकाश नहीं दिया और वरिष्ठ अधिकारियों के वैध आदेशों की भी अनदेखी की.

स्टाफ के साथ किया गया अमर्यादित और असंवैधानिक व्यवहार

जांच में स्पष्ट हुआ कि अजय सिंह का आचरण अशोभनीय और असंवैधानिक था, जो सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन है. इस गंभीर लापरवाही और दुर्व्यवहार के कारण महानिदेशक कारागार, उत्तर प्रदेश ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही का प्रस्ताव दिया है.

जुलाई में बंदी रक्षकों ने खोला था मोर्चा

इससे पहले जुलाई 2025 में जेल के बंदी रक्षकों ने जेलर अजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जेल गेट पर प्रदर्शन किया था. उन्होंने मानसिक उत्पीड़न और अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल के गंभीर आरोप लगाए थे. जेलर को हटाने की मांग को लेकर काफी विरोध दर्ज कराया गया था.

जानिए प्रतापगढ़ जेल का इतिहास और महत्व

जिला कारागार प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में स्थित एक प्रमुख जेल है. यह जेल सई नदी के निकट, प्रतापगढ़ शहर में स्थित है और प्रयागराज मंडल के अंतर्गत आती है. जिले की स्थापना 1858 में हुई थी और इसका नाम प्रताप बहादुर सिंह द्वारा निर्मित किले के नाम पर पड़ा. यह जेल प्रशासनिक रूप से लंबे समय से सक्रिय है और क्षेत्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम मानी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel