संगम नगरी प्रयागराज में अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गए हैं. संगम नगरी प्रयागराज में बुधवार 19 मार्च को कुछ अज्ञात लोगों ने दहशत फैलाने के लिए बमबाजी की घटना को अंजाम दिया है. वहां के लोगों के मुताबिक यहां के बंद जनरल स्टोर पर देर रात को एक के बाद एक लगातार तीन बम फेंके गए. प्रयागराज पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में लगी हुई है. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की जनहानि की जानकारी नहीं है.
प्रयागराज के कचहरी रोड की है घटना
यह पूरा मामला प्रयागराज के कचहरी रोड थाना कर्नलगंज का बताया जा रहा है जहां लगातार तीन बार बमबाजी हुई ये पूरी घटना वहां के सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. वहीं प्रयागराज पुलिस इस घटना की जांच में लगी है. बताया जाता है कि देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने बंद पड़ी जनरल स्टोर की दुकान पर फेंके थे बम.वहां के लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी वहां पहुंचे थे. एक के बाद एक बम फेंकने के बाद लगातार तीन धमाके हुए जिससे इलाके में दहशत फैल गई. अब इस घटना के बाद प्रयागराज पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और कई जगहों पर जांच पड़ताल के साथ छापेमारी कर रही है.
वहीं अभी तक प्रयागराज पुलिस के तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं इस मामले में अब अलग-अलग तरीके से जांच की जा रही है पुलिस के सूत्रों के अनुसार माने तो जल्द से जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. बता दें कि बीते कुछ महीनों में प्रयागराज की यह पहली ऐसी घटना है.