23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Prayagraj News: रंग लगाने में महिला से अभद्रता, विरोध जताने पर कपड़े फाड़े, वीडियो वायरल

प्रयागराज में होली पर्व पर महिला के साथ जबरन होली खेलने एवं कपड़े फाड़ने का वीडियो हुआ वायरल.आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

प्रयागराज के झूसी क्षेत्र में रंग लगाने को लेकर एक महिला ने भाजपा के सेक्टर संयोजक पर जबरन रंग लगाने एवं कपड़ा फाड़ने का आरोप लगाया है. जिसका वीडियो शनिवार को काफी वायरल हुआ एवं लोगों के बीच चर्चा का विषय बना. पीड़िता के पति के तरफ से झूसी थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

झूंसी के आवास विकास कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि शनिवार को वह अपने पति एवं बच्चों के साथ अपने दुकान पर थी. इसी दौरान आरोपी अनुराग अग्रवाल आया एवं जबरन रंग लगाने लगा एवं उससे अभद्रता करने लगा जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने जबरन उसके कपड़े फाड़े. एवं जाते हुए उसे जाति सूचक शब्द एवं अभद्र बातें भी कहीं.


घटना के बाद पति ने बताया की इस घटना से आहत होकर हमारे परिवार में सभी सहमे हुए हैं. सुबह उठकर महिला ने पहले महिला हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई एवं झूसी थाने में नामजद तहरीर दी. एक तरफ उसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ एवं लोगों के बीच चर्चा का विषय बना इस 8 सेकंड की वीडियो में आरोपी एक महिला का कपड़ा फाड़ते नजर आ रहा है. थाना प्रभारी झूंसी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा तुरंत दर्ज कर लिया गया था जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel