23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘आम दो’ कहने पर गाली, फिर धारदार हथियार से हमला, इविवि छात्रों ने आरोपी के गिरफ्तारी की उठाई मांग

Crime News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के केपीयूसी हॉस्टल में रह रहे छात्र की आम को लेकर मामूली विवाद हो गया है. जिसके बाद आरोपी ने छात्र पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया.

Crime News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के केपीयूसी हॉस्टल परिसर में सोमवार देर शाम एक छात्र और कपड़ा व्यापारी के बीच आम तोड़ने को लेकर विवाद हो गया. मामूली कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि छात्र और कपड़ा विक्रेता के बीच मारपीट और गाली-गलौच होने लगी. इस दौरान कपड़ा विक्रेता ने इविवि के छात्र अनुराग चौहान पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिसकी वजह से छात्र के गर्दन पर गंभीर चोट आ गई है.

आम तोड़ने को लेकर हुआ मामूली विवाद

दरअसल, पूरा मामला इलाहाबाद विश्विद्यालय (Allahabad University) के केपीयूसी छात्रावास का है. जहां पास के ही पंकज गुप्ता का 12 साल का बेटा प्रदीप हॉस्टल परिसर में पहुंचकर आम तोड़ने लगा. इस दौरान हॉस्टल में रह रहे बीए थर्ड ईयर के अनुराग चौहान ने प्रदीप से कुछ आम देने के लिए कहा. छात्रों का आरोप है कि प्रदीप ने गाली गलौच देनी शुरू कर दी. इसके बाद छात्र इस मामले की शिकायत करने इविवि गेट के सामने फुटपाथ पर कपड़े की दुकान चलाने वाले प्रदीप के पिता पंकज गुप्ता के पास पहुंचे. मामला शांत होने की बजाय दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई जो जल्द ही मारपीट में बदल गई. छात्रों ने आरोप लगाया कि पंकज ने हॉस्टल में रह रहे छात्र अनुराग चौहान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में अनुराग की गर्दन पर गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान हो गया.

यह भी पढ़ें- 14, 15, 16 मई को 25 से ज्यादा जिलों में Heat Wave की चेतावनी, IMD का येलो अलर्ट

यह भी पढ़ें- बुजुर्गों के लिए गोरखपुर में शुरू हुआ पहला डे-केयर सेंटर, अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जानलेवा हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घायल छात्र को तत्काल बेली अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया गया. हॉस्टल में रह रहे छात्रों ने कर्नलगंज थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस दौरान पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं, छात्रों की तरफ से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है. छात्रों की तरफ से कहा गया है कि सुबह 10 बजे तक आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाए.

यह भी पढ़ें- ‘सिंदूर’ अब सिर्फ शब्द नहीं एक भावना, यूपी में 17 बेटियों का रखा गया नाम

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel