27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahakumbh Traffic: प्रयागराज और अयोध्या में जनसैलाब, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से ट्रैफिक जाम की स्थिति

Mahakumbh Traffic Jam: प्रयागराज और अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके बाद प्रयागराज में ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

Mahakumbh Traffic Jam: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में श्रद्धालुओं की लगातार आवाजाही से ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है. मेला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 15 फरवरी तक 52.96 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है. जबकि रविवार को 1.49 करोड़ लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट डालकर श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-समावेशी भारत’ के जीवंत प्रतीक ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज’ में आज 1.49 करोड़ से अधिक एवं अब तक 52.96 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. आज पवित्र स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त करने वाले सभी पूज्य साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं का अभिनंदन!”

अयोध्या में भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

अयोध्या में भी श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. महाकुंभ में स्नान करने के बाद अधिकतर श्रद्धालु अयोध्या जा रहे हैं. भीड़ बढ़ने की वजह से वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

वाराणसी में भी बढ़ती जा रही है भीड़

प्रयागराज महाकुंभ का असर है कि अयोध्या के बाद वाराणसी में भी श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. महाकुंभ में स्नान करने के बाद श्रद्धालु अयोध्या, वाराणसी और विंध्याचल जरूर जा रहे हैं. वैसे में इन जगहों पर भीड़ बढ़ती जा रही है. इधर काशी तमिल संगमम 3.0 के दूसरे दिन रविवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में अतिथियों का स्वागत किया गया. काशी तमिल संगमम 3.0 का आयोजन 15 से 24 फरवरी, 2025 तक किया जाना है.

अखिलेश यादव का दावा महाकुंभ में 60 करोड़ से अधिक लोग कर चुके हैं स्नान

अखिलेश यादव ने महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या को लेकर सरकार के इतर दावा कर दिया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “हमारा तो मानना है कि महाकुंभ में लगभग 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. सरकार इसलिए आंकड़ा घटाकर दिखा रही है क्योंकि कल को जब इंटरनेशनल मीडिया या यूनिवर्सिटी इस मेले के Administration & Management के बारे में Study करेगा तो पाएगा कि जितने लोग आए थे, उनके हिसाब से उचित प्रशासन और प्रबंधन नहीं किया गया था. जो भाजपा सरकार की नाकामी है. इसीलिए मेला फेल हो जाने के बाद ये जानबूझकर कम गिनती दिखा रहे हैं. ये मंच से मेले के बारे में चाहे कुछ बोलें लेकिन मन से ये भी जानते हैं कि मेले की असफलता के पीछे उनकी अपनी कमियां-खामियां रही हैं, जिससे देश और दुनिया में उप्र की छवि को बहुत ठेस पहुंची है.

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh Mela Special Trains: दिल्ली भगदड़ के बाद 4 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की घोषणा, रेलवे का बड़ा फैसला

प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या समेत रेलवे स्टेशनों पर करना होगा प्रोटोकॉल का पालन

महाकुंभ में देश के हर कोने से पहुंच रही भारी भीड़ और नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को देखते हुए प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर और मिर्जापुर समेत धार्मिक आस्था से जुड़े नगरों के रेलवे स्टेशनों पर पूर्व में जारी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है. प्रोटोकॉल के तहत प्रयागराज जंक्शन पर शहर की तरफ से प्रवेश और सिविल लाइंस की तरफ से निकासी कराई जा रही है और ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आने तक यात्रियों को ‘होल्डिंग एरिया’ में रोककर रखा जाता है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel