23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रयागराज में लाखों की चोरी से सनसनी, हीरे-चांदी के जेवर ले उड़े चोर

Prayagraj Crime News: प्रयागराज के रामप्रिया रोड स्थित एक बंद घर में लाखों की चोरी हो गई. परिवार वैष्णो देवी यात्रा पर था, तभी चोरों ने ताला तोड़कर नगदी, हीरे और चांदी के जेवरात चुरा लिए. पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, लेकिन चोरों का सुराग नहीं मिला.

Prayagraj Crime News: प्रयागराज के पॉश इलाके रामप्रिया रोड पर उस समय खलबली मच गई जब स्थानीय निवासी लक्ष्मी नारायण के घर में लाखों रुपये की चोरी हो गई. बताया जा रहा है कि लक्ष्मी नारायण 15 जून को अपने पूरे परिवार के साथ वैष्णो देवी दर्शन के लिए निकले थे. घर में ताला बंद था और किसी को भनक भी नहीं थी कि इतने बड़े अपराध की योजना बनाई जा रही है. चोरों ने बड़ी ही चालाकी से बंद घर को निशाना बनाया और आराम से नगदी, चांदी व हीरे के कीमती आभूषण लेकर फरार हो गए.

19 जून को खुला राज, काम वाली बाई ने देखी बिखरी हालत

19 जून को जब घर में काम करने वाली महिला रोज की तरह सफाई के लिए पहुंची, तो उसने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और दरवाजा खुला पड़ा था. जैसे ही वह घर के अंदर गई, तो देखा कि सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है, अलमारियां खुली थीं और कीमती सामान गायब था. घबराई महिला ने तुरंत पास में रहने वाले लक्ष्मी नारायण के मामा को इसकी जानकारी दी. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई और वह तुरंत यात्रा से वापस लौटे.

कर्नलगंज पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, चोरों का अब तक नहीं चला सुराग

चोरी की सूचना मिलते ही कर्नलगंज थाने की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. साथ में फॉरेंसिक विशेषज्ञ और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया. टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक चोरों का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस की शुरुआती जांच में यह साफ है कि चोरी पूरी प्लानिंग के साथ की गई.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, चोर बेखौफ – लोग खौफ में

इस घटना ने प्रयागराज पुलिस की सक्रियता और गश्त पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. जहां एक तरफ अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, वहीं दूसरी ओर आम जनता अपने ही घरों को लेकर असुरक्षित महसूस कर रही है. शहर में लगातार हो रही चोरियों के बावजूद अपराधियों पर शिकंजा कसने में नाकामी पुलिस की नाकामी को दर्शा रही है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर चोर इतने बेखौफ कैसे हो गए?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel