27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1.45 करोड़ का पैकेज! ट्रिपलआईटी प्रयागराज ने रचा प्लेसमेंट का नया इतिहास

Prayagraj News: ट्रिपलआईटी प्रयागराज में इस साल प्लेसमेंट रिकॉर्ड तोड़ रहा. बीटेक आईटी के छात्र विपुल जैन को 1.45 करोड़ का पैकेज मिला. 13 छात्रों को 70-99 लाख और 70 को 50-69 लाख तक के पैकेज मिले. सैकड़ों कंपनियों ने भाग लिया, 105 पीजी छात्रों को भी मिली नौकरी.

Prayagraj News: त्रिपलआईटी (IIIT) प्रयागराज ने इस साल कैंपस प्लेसमेंट में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में यह उपलब्धि न केवल संस्थान की उत्कृष्टता को दर्शाती है, बल्कि छात्रों की प्रतिभा और तैयारी को भी प्रमाणित करती है. बीटेक आईटी के छात्र विपुल जैन ने 1.45 करोड़ रुपये का वार्षिक पैकेज हासिल कर संस्थान और शहर का नाम रोशन किया है.

उच्च पैकेज पाने वालों की लंबी सूची

इस सत्र में कुल 13 छात्रों को 70 लाख से लेकर 99 लाख रुपये तक के सालाना पैकेज की पेशकश मिली है. वहीं, 70 छात्रों को 50 लाख से 69 लाख रुपये के बीच के आकर्षक पैकेज प्राप्त हुए. इन आकंड़ों से स्पष्ट है कि ट्रिपलआईटी से स्नातक कर रहे छात्र वैश्विक कंपनियों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं.

एमटेक छात्रों को भी जबरदस्त सफलता

एमटेक (आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स) के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. संस्थान के 12 एमटेक विद्यार्थियों को इस वर्ष 45 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर नौकरी मिली है. यह उपलब्धि यह दर्शाती है कि ट्रिपलआईटी स्नातक ही नहीं, परास्नातक स्तर पर भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण देने में अग्रणी है.

सैकड़ों कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी

इस वर्ष की प्लेसमेंट प्रक्रिया में देश और विदेश की सैकड़ों नामी-गिरामी कंपनियों ने भाग लिया. संस्थान के प्लेसमेंट प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि परास्नातक कोर्स के 122 विद्यार्थियों में से 105 को नौकरी मिली है, जो कि एक अत्यंत उत्साहजनक आंकड़ा है.

प्रतिष्ठा और भरोसे का प्रतीक बना ट्रिपलआईटी

संस्थान का यह प्रदर्शन भारतीय तकनीकी शिक्षा जगत में ट्रिपलआईटी की प्रतिष्ठा और गुणवत्ता का स्पष्ट प्रमाण है. हाईएस्ट पैकेज से लेकर अधिकतर छात्रों को मिली नौकरी तक, यह उपलब्धि तकनीकी प्रतिभाओं को तराशने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा योग्य बनाने की दिशा में ट्रिपलआईटी प्रयागराज की सफलता का प्रतीक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel