27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रयागराज को मिलने जा रहा सबसे लंबा फ्लाइओवर, जानिए किन-किन रास्तों से मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

Prayagraj News: प्रयागराज के स्टेनली रोड पर 1700 मीटर लंबा फोर लेन फ्लाइओवर बनाया जाएगा, जो मंडल का सबसे बड़ा होगा. यह कलश चौराहा से लोक सेवा आयोग तक बनेगा और सिक्सलेन पुल से जुड़ेगा. इससे जाम की समस्या खत्म होगी और कई मार्गों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

Prayagraj News: प्रयागराज स्मार्ट सिटी की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ा रहा प्रयागराज अब एक और बड़ी आधारभूत सुविधा से लैस होने जा रहा है. शहर के अत्यंत व्यस्त और महत्वपूर्ण मार्ग स्टेनली रोड पर 1700 मीटर लंबा फोर लेन फ्लाइओवर बनाया जाएगा, जो प्रयागराज मंडल का सबसे बड़ा फ्लाइओवर होगा. इस परियोजना से ट्रैफिक का दबाव कम होगा और स्थानीय नागरिकों के लिए आवागमन सरल, सुरक्षित और तेज़ हो जाएगा. यह फ्लाइओवर प्रयागराज के बुनियादी ढांचे में एक नया मील का पत्थर साबित होगा.

फ्लाइओवर की लंबाई और लागत होगी रिकॉर्डतोड़

इस मेगा प्रोजेक्ट के तहत 1700 मीटर लंबा फ्लाइओवर बनाया जाएगा, जिसमें चार लेन की सुविधा होगी. इस परियोजना पर लगभग 125 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह फ्लाइओवर स्टेनली रोड पर स्थित कलश चौराहा से शुरू होकर लोक सेवा आयोग चौराहा तक फैलेगा. इतना लंबा और अत्याधुनिक फ्लाइओवर पहली बार प्रयागराज मंडल में बनने जा रहा है, जिससे शहर की यातायात प्रणाली को नया रूप मिलेगा.

सीधे सिक्सलेन पुल से होगी कनेक्टिविटी

स्टेनली रोड पर बनने वाला यह फ्लाइओवर सिक्सलेन पुल से सीधे जुड़ा होगा, जिससे लखनऊ, अयोध्या, रायबरेली जैसे अन्य बड़े शहरों से आने वाले वाहन बिना किसी रुकावट के महर्षि भरद्वाज (बालसन) चौराहा तक पहुंच सकेंगे. इस सीधी कनेक्टिविटी से शहर में यातायात की रफ्तार बढ़ेगी और बाहरी जिलों से आने-जाने वालों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी.

जाम से मिलेगी स्थायी राहत

इस फ्लाइओवर के बनने से लाला लाजपत राय रोड और उससे लगे क्षेत्रों में अक्सर लगने वाला जाम अब इतिहास बन जाएगा. विशेषकर उन चौराहों पर, जहां अभी वाहन फंसते हैं, वहां अब ट्रैफिक बिना रुके निकल सकेगा. यह फ्लाइओवर न सिर्फ शहरवासियों को राहत देगा, बल्कि शहर की समग्र ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित बनाएगा.

निर्माण में नहीं होगी देरी, तय समय में होगा काम पूरा

फ्लाइओवर के निर्माण को लेकर डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की टीम द्वारा दो बार रूट का स्थलीय निरीक्षण भी किया जा चुका है. प्रोजेक्ट निदेशक मो. नुसरतुल्लाह खान ने बताया कि निर्माण कार्य दो से ढाई साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. पहले यह प्रोजेक्ट महाकुंभ से पहले पूरा होना था, लेकिन समय की कमी के कारण उस समय कार्य शुरू नहीं हो सका. अब इसे प्राथमिकता पर लिया गया है.

स्टेनली रोड का भी होगा चौड़ीकरण

फ्लाइओवर के निर्माण के दौरान स्टेनली रोड की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी, जिससे ट्रैफिक के लिए और अधिक जगह उपलब्ध होगी. चौड़ी सड़कों और ऊंचे फ्लाइओवर की सुविधा के साथ यह इलाका पूरी तरह ट्रैफिक स्मार्ट ज़ोन में तब्दील हो जाएगा. इससे न केवल आने-जाने की सुविधा में बढ़ोत्तरी होगी, बल्कि पूरे शहर के ट्रैफिक का दबाव भी संतुलित हो जाएगा.

स्मार्ट सिटी प्रयागराज को मिलेगी नई उड़ान

यह प्रोजेक्ट प्रयागराज के स्मार्ट सिटी मिशन को और गति देगा. धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान रखने वाले इस शहर की अब एक नई छवि भी उभरकर सामने आएगी आधुनिक, ट्रैफिक फ्रेंडली और तकनीक-संपन्न शहर के रूप में. आने वाले वर्षों में प्रयागराज में ऐसे और भी कई प्रोजेक्ट देखने को मिल सकते हैं जो इसे देश के सबसे स्मार्ट शहरों की सूची में लाकर खड़ा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel