24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रयागराज जंक्शन पर दिल दहला देने वाली वारदात! ड्यूटी कर रहे रेलवे कर्मी पर रॉड से हमला, फिर खुद कूदा ट्रेन के आगे… दोनों की मौत

Prayagraj News: प्रयागराज जंक्शन पर एक विक्षिप्त युवक ने ड्यूटी पर तैनात रेलवे कर्मी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल कर्मी की मौत हो गई. हमले के बाद भागते समय युवक खुद ट्रेन से कटकर मारा गया. पुलिस जांच में जुटी है.

Prayagraj News: उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन पर बुधवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक विक्षिप्त व्यक्ति ने प्लेटफॉर्म नंबर 7/8 पर ड्यूटी कर रहे रेलवे मैकेनिकल हेल्पर पर अचानक लोहे की मोटी रॉड से हमला कर दिया. सिर में जबरदस्त प्रहार से घायल हेल्पर अमित कुमार पटेल (निवासी वाराणसी) को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हमलावर ने खुद को मारी मौत! हत्या के बाद भागा, और चलती ट्रेन के सामने कूद गया

इस सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपी भागने लगा लेकिन वह प्लेटफॉर्म पार करते वक्त अचानक अप दिशा से आ रही पूर्वा एक्सप्रेस (12381) की पटरी पर कूद गया. ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर या तो डर के कारण आत्मघात कर बैठा या विक्षिप्त अवस्था में खुद को भी खत्म कर गया.

आरपीएफ जवान भी हमले में घायल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

घटना में आरपीएफ जवान माधव सिंह भी हमलावर की मार का शिकार हुए और घायल हुए हैं. प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रयागराज जीआरपी के एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर की पहचान की जा रही है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

रेलवे प्रशासन में हड़कंप, कर्मचारियों में डर का माहौल

रेलवे प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लिया है. सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि हेल्पर अमित कुमार ड्यूटी पर थे, तभी उन पर जानलेवा हमला हुआ. सिर में गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद प्रयागराज मंडल में ड्यूटी कर रहे रेलवे कर्मियों के बीच भय का माहौल है और स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

घटना ने झकझोरा, अब तक साफ नहीं हमलावर की मंशा—पागलपन था या कोई और वजह?

फिलहाल हमलावर की मानसिक स्थिति और हमले की मंशा को लेकर जांच जारी है. यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह पूरी तरह विक्षिप्तता का मामला था या फिर इसके पीछे कोई और कारण छिपा है. जीआरपी हर एंगल से जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel