27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुहागरात पर निकला चाकू, बोली – पास आए तो मार दूंगी या खुद मर जाऊंगी!

Prayagraj News: प्रयागराज में अरेंज मैरिज के बाद पति को सुहागरात पर चाकू की धमकी मिली. पत्नी सितारा हर रात हथियार लेकर सोती रही. बाद में खुला उसका भतीजे से प्रेम संबंध. कोर्ट मैरिज का भी दावा. सितारा घर से भागी, पति और परिवार डरे, अब पुलिस से न्याय की मांग.

Prayagraj News: प्रयागराज में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया है. यहां कप्तान नामक युवक की शादी बेहद धूमधाम से हुई. लड़की का नाम सितारा था और यह अरेंज मैरिज दोनों परिवारों की रजामंदी से तय हुई थी. खुद लड़की ने भी रिश्ते के लिए हामी भरी थी. शादी बड़ी धूमधाम से हुई, बैंड-बाजे, बारात और मेहमानों से पूरा माहौल गूंज उठा. सब कुछ सामान्य लग रहा था… लेकिन शादी के बाद जो हुआ उसने पति कप्तान की ज़िंदगी बदल दी.

शादी की पहली रात यानी सुहागरात को जब पति कप्तान अपनी पत्नी के करीब जाने की कोशिश करता है तो सितारा का व्यवहार अचानक बदल जाता है. वह चौंकाने वाला कदम उठाते हुए तकिए के नीचे से चाकू निकाल लेती है और साफ कहती है—”अगर मेरे करीब आया तो या तो तुझे मार दूंगी या खुद को खत्म कर लूंगी!” इस घटना ने कप्तान को अंदर से झकझोर दिया. उस दिन के बाद हर रात सितारा चाकू लेकर ही पति के पास सोती, मगर उसे पास आने नहीं देती. पति मानसिक तनाव में जीने लगा और यह डर उसके चेहरे से साफ झलकने लगा.

जब खुला भतीजे संग अफेयर का राज – चैट में लिखा था धमकी भरा संदेश

कप्तान को समझ ही नहीं आ रहा था कि आख़िर शादी के बाद ऐसा क्या हुआ जो उसकी पत्नी का रवैया यूं बदल गया. फिर धीरे-धीरे परतें खुलने लगीं. दरअसल, सितारा के कुछ प्राइवेट चैट्स सामने आए जो उसके भतीजे के साथ थे. जी हां, दावा किया गया है कि शादी से पहले से ही सितारा का कथित संबंध उसके भतीजे के साथ था. चैट में ऐसे संदेश थे जो सीधे धमकी दे रहे थे—”अगर तू कुछ बोलेगा तो 10-20 लड़कों से तुझे मरवा दूंगी.”

अब तो सितारा के कथित प्रेमी, यानी भतीजे ने ये तक दावा कर दिया है कि उसने सितारा से कोर्ट मैरिज कर ली है. ये मामला अब एकदम उलझ चुका है और दोनों परिवारों में तनाव का माहौल है.

मौका देखकर भागी सितारा – CCTV में कैद हुई रात की भागदौड़

परिवार वालों ने पहले मामला आपसी सहमति से सुलझाने की कोशिश की. पंचायतें हुईं, लिखित में समझौता हुआ, और फिर सितारा को दोबारा पति के घर भेज दिया गया. कुछ दिन तक सब शांत रहा, लेकिन सितारा का मन तो कहीं और था. 1 जून की रात वह मौका पाकर छत से कूदकर घर से भाग निकली इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है.

बाद में जानकारी मिली कि सितारा अपने प्रेमी भतीजे के साथ कोर्ट मैरिज कर चुकी है और अब पति को पूरी तरह से छोड़ चुकी है. लेकिन जिस तरह से उसने शादी के बाद व्यवहार किया, उसने पति और उसके पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है.

पति का परिवार डरा-सहमा, मां बोली – “अगर मेरे बेटे को कुछ हो जाता तो?”

अब कप्तान और उसका परिवार डरा हुआ है. मां और बहन का कहना है—”अगर उस दिन कुछ अनहोनी हो जाती तो कौन ज़िम्मेदार होता?”
कप्तान अब शादी का नाम सुनकर ही डरने लगा है. परिवार को सबसे बड़ा डर इस बात का है कि अगर सितारा अब अचानक वापस आई और झूठे आरोप लगा दिए तो पूरा परिवार बर्बाद हो सकता है.

इसलिए अब परिवार ने पुलिस से न्याय की मांग की है. उनका सवाल है कि—”अगर ये रिश्ता सहमति से हुआ था, तो फिर हमें ये धोखा क्यों मिला?” फिलहाल इस सनसनीखेज शादी कांड की चर्चा हर जगह हो रही है – मोहल्लों, सोशल मीडिया और अब थाने तक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel