Prayagraj News: शनिवार दोपहर बहादुरगंज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भाजपा नेता विजय वैश्य ने एक दुकान विवाद के चलते युवक पर डंडों से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि होटल संचालक विजय वैश्य और अर्चना केसरवानी के बीच दुकान की गैलरी को लेकर पहले से विवाद चल रहा था.
वीडियो वायरल, इंटरनेट मीडिया पर हलचल
पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, हालांकि प्रभात खबर इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता. वीडियो में देखा जा सकता है कि भाजपा नेता पहले दुकान के भीतर और फिर सड़क पर युवक से मारपीट करता दिख रहा है.
गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी
पीड़िता अर्चना के अनुसार, भाजपा नेता अपने कई साथियों के साथ दुकान पर आए और बेटे तेजस के साथ गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद उन्होंने डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की और जान से मारने की धमकी भी दी.
पुलिस सक्रिय, मेडिकल जांच कराई गई
कोतवाली इंस्पेक्टर दीनदयाल सिंह ने बताया कि दुकान की गैलरी को लेकर विवाद में मारपीट हुई थी. पीड़ित का मेडिकल कराया गया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की जा रही है.
पहले भी हो चुका है विवाद
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भी दोनों पक्षों में झगड़ा हो चुका है, जिसमें मुकदमा लिखा गया था. अब दोबारा हुए इस हमले से इलाके में तनाव का माहौल है.